Palwal News: पलवल में तेज रफ्तार कैंटर ने 2 युवकों को मारी टक्कर, मौत

0
74
Palwal News: पलवल में तेज रफ्तार कैंटर ने 2 युवकों को मारी टक्कर, मौत
Palwal News: पलवल में तेज रफ्तार कैंटर ने 2 युवकों को मारी टक्कर, मौत

पलवल में होडल-नूंह रास्ते पर हुआ हादसा
Palwal News (आज समाज) पलवल: हरियाणा के पलवल में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा पलवल में होडल-नूंह रास्ते पर गांव उटावड़ स्थित कब्रिस्तान के पास हुआ। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ईद के लिए टेलर के पास देकर आए थे कपड़े

मृतकों की पहचान वाहिद और राहुल के रूप में हुई है। घटना के समय रुपडाका गांव का रहने वाला उसमान अपनी बाइक के पास खड़ा था। वाहिद और राहुल ईद के लिए टेलर के पास कपड़े डालकर वहां आए थे। तीनों बातें कर रहे थे। इसी दौरान हथीन की तरफ से तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने वाहिद और राहुल को टक्कर मार दी। उसमान ने कूदकर अपनी जान बचाई।

कैंटर ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार

हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। दोनों मृतक कारपेंटर का काम करते थे और अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उटावड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस फरार कैंटर ड्राइवर की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में मैच फिक्सिंग करने पर होगी जेल