अकबर बीरबल कहानी: चोर की दाढ़ी में तिनका A Speck In The Beard Of A Thief

फिर बीरबल अलमारी के पास जाकर कुछ फुसफुसाने लगे। इसके बाद मुस्कुराते हुए पांचों सेवकों से कहा कि चोर मुझसे बच नहीं सकता है, क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका है।

0
787
A Speck In The Beard Of A Thief

आज समाज डिजिटल, अम्बाला
A Speck In The Beard Of A Thief : एक बार बादशाह अकबर की प्यारी अंगूठी गुम हो गई थी, बहुत ढूंढने पर भी नहीं मिली। बादशाह चिंतित हो जाते हैं और इस बात का जिक्र बीरबल से करते हैं। इस पर बीरबल महाराजा से पूछते हैं कि महाराज आपने अंगूठी कब उतारी थी और उसे कहां रखा था। बादशाह अकबर कहते हैं कि मैंने नहाने से पहले अंगूठी को अलमारी में रखा था और जब वापस आया, तो अंगूठी अलमारी में नहीं थी।

Read Also : अकबर-बीरबल: जादुई गधे की कहानी Story Of Magic Donkey

A Speck In The Beard Of A Thief

बादशाह ने सभी सेवकों को हाजिर होने को कहा

फिर बीरबल अकबर से कहते हैं कि तब तो अंगूठी गुम नहीं चोरी हुई है और यह सब महल में साफ-सफाई करने वाले किसी कर्मचारी ने ही किया होगा। यह सुनकर बादशाह ने सभी सेवकों को हाजिर होने को कहा। उनके कमरे में साफ-सफाई करने के लिए कुछ 5 कर्मचारी तैनात थे और पांचों हाजिर हो गए।

Read Also : अकबर-बीरबल : मुर्गी पहले आई या अंडा? Chicken Came First Or Egg?

A Speck In The Beard Of A Thief

…वरना मुझे अलमारी से ही पूछना पड़ेगा A Speck In The Beard Of A Thief

सेवकों के हाजिर होने के बाद बीरबल ने उन सभी को कहा कि महाराज की अंगूठी चोरी हो गई है जो अलमारी में रखी थी। अगर आप में से किसी ने उठाई है तो बता दे वरना मुझे अलमारी से ही पूछना पड़ेगा।’ फिर बीरबल अलमारी के पास जाकर कुछ फुसफुसाने लगे। इसके बाद मुस्कुराते हुए पांचों सेवकों से कहा कि चोर मुझसे बच नहीं सकता है, क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका है।’ यह बात सुनकर उन पांचों में से एक ने सबसे नजर बचाकर दाढ़ी में हाथ फेरा जैसे कि वह तिनका निकालने की कोशिश कर रहा हो। इसी बीच बीरबल की नजर उस पर पड़ गई और सिपाहियों को तुरंत चोर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

Read Also : अकबर-बीरबल : आधा इनाम Half Reward

A Speck In The Beard Of A Thief A Speck In The Beard Of A Thief : जब बादशाह अकबर ने उससे सख्ती से पूछा तो उसने अपना गुनाह काबुल कर लिया और बादशाह की अंगूठी वापस कर दी। बादशाह अकबर अपनी अंगूठी पाकर बेहद प्रसन्न हुए।

शिक्षा : ताकत की जगह दिमाग का इस्तेमाल करने पर हर समस्या का समाधान हो जाता है।

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ 

 Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE