आज जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन को पूरे हो जाएंगे दो माह

आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य में सुधार जारी, किसानों के हौसले बुलंद

Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज दो माह पूरे कर लेगा। इसी बीच स्वास्थ्य संबंधी उपचार लेने के बाद अब इस वृद्ध किसान नेता का स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो चुका है। डल्लेवाल अब आसानी से बात कर रहे हैं और उनका शरीर भी पहले की अपेक्षा ज्यादा हलचल कर रहा है। खनौरी बार्डर पर ही डल्लेवाल के लिए स्पेशल रूम तैयार किया जा रहा है।

कमरे की यह खासियत होगी

कमरा शीशे का है और पूरी तरह साउंड प्रूफ होगा। उसमें सूरज की रोशनी आसानी से आ सकेगी। कमरे के पास बाथरूम व अन्य सुविधाएं भी होंगी। अंदर गर्म पानी भी मिलेगा। इससे बनने में 2 दिन लग सकते हैं। जब तक यह बन नहीं जाता, तब तक उन्हें मोर्चे के पास ही मॉडर्न सुविधाओं से लैस ट्रॉली में रखा जा रहा। पटियाला के राजिंदरा अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम भी शिफ्ट में वहां तैनात की गई है, जो उनकी हालत पर नजर रख रही है।

इसके अलावा 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां भी पंजाब समेत सभी राज्यों में जोरों पर चल रही हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, उनका संघर्ष जारी रहेगा। बीतें बुधवार को दोपहर 2 बजे डल्लेवाल को ट्राली से स्ट्रेचर पर उतारा गया।

गुरु ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक हुए डल्लेवाल

इस दौरान सबसे पहले उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका। उसके बाद किसान नेताओं, वरिष्ठ डाक्टरों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जगजीत सिंह डल्लेवाल अपनी नई ट्रॉली के पास पहुंचे। जहां वह 3 घंटे तक रहे। किसानों द्वारा 26 जनवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : प्रेमिका के हत्यारोपी पुलिस जवान ने किया सरेंडर

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : आग की चपेट में आए पुलिस अधिकारी, हालत गंभीर