Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : भगत सिंह स्मारक टीका राम सखुन सभागार में जिला कौंसिल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, पानीपत की एक विशेष मीटिंग बिजेंद्र सिंह स्वामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम जिला सचिव पवन कुमार सैनी एडवोकेट ने विस्तार से पिछले काम की रिपोर्ट पेश की तथा आगामी 17 सितंबर 2023 को जींद में होने वाली सीपीआई – सीपीएम की संयुक्त राज्य स्तरीय कन्वेंशन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला सचिव ने बताया कि इस कन्वेंशन में राज्य भर से सीपीआई और सीपीएम के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिला सहसचिव व राज्य कार्यकारिणी सदस्य राम रतन सैनी एडवोकेट ने विस्तार से बताया कि राज्य कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों के अनुसार जिला पानीपत से सैकड़ों कार्यकर्ता जींद में अपने अपने वाहनों में सवार होकर शामिल होंगे। मीटिंग में सर्व नरेन्द्र सिंह अटावला, जितेन्द्र पाल सैनी मतलोडा, सनोवर राणा, ओम सिंह, प्रदीप जिन्दल,शीश राम, वरिष्ठ नेता कामरेड माम चंद सैनी, रामकुमार सैनी, भूपेंद्र कश्यप इत्यादि ने भी विस्तार से चर्चा की तथा जिला पानीपत के गांव-गांव ब्लाक ब्रांचों में जा कर मीटिंग करके जागरण अभियान चला कर कार्यकर्ताओं को जींद में अपने अपने वाहनों में सवार होकर शामिल होने की जिम्मेदारी ली।
यह भी पढ़े : Red Cross Society : फर्स्ट एड इन दा डिजिटल वर्ल्ड थीम के साथ मनाया गया विश्व प्राथमिकी चिकित्सा दिवस