विधानसभा उपचुनाव में प्रचार नहीं कर सकेंगे सुखबीर सिंह बादल

अकाल तख्त साहिब की तरफ से जारी किए गए आदेश

Punjab Political News (आज समाज)अमृतसर : पिछले कुछ समय से शिरोमणी अकाली दल(शिअद) के लिए कुछ भी सही नहीं जा रहा। दरअसल प्रकाश सिंह बादल की मौत के बाद से ही सुखबीर सिंह बादल से शिअद की कमान कमजोर होती जा रही है। अब जबकि शिअद में बागियों की संख्या काफी ज्यादा हो गई और उनके अध्यक्ष पद पर भी लगातार खतरा मंडरा रहा है। वहीं प्रदेश में होने जा रहे चार सीट के विधानसभा उपचुनाव से पहले सुखबीर सिंह बादल को एक और झटका लगा है।

इस बार उन्हें यह झटका अकाल तख्त साहिब की तरफ से दिया गया है। अकाल तख्त साहिब की तरफ से जारी आदेश में सुखबीर सिंह बादल के उपचुनाव में प्रचार पर रोक लगा दी है। ज्ञात रहे कि कल विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है। अभी तक शिअद ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। अकाल तख्त साहिब की तरफ से आए आदेश में कहा गया है कि तनखइया करार शिअद नेता सुखबीर बादल चुनाव प्रचार व अन्य राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकते। अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल मामले में अब दिवाली के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि 22 अक्तूबर को अकाली दल बादल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में शिष्टमंडल ने जत्थेदार रघबीर सिंह से मुलाकात कर उन्हें सुखबीर को चुनावी गतिविधियों में शामिल होने की इजाजत देने की अपील की थी।

एसजीपीसी पर कब्जे की साजिश रची जा रही

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की कोर कमेटी की बैठक में भाजपा-आप पर गंभीर आरोप लगाए गए। पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि जिस तरह दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और हरियाणा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भंग करने को लेकर साजिशें रची गईं, उसी तरह अब केंद्र की भाजपा सरकार, आरएसएस और पंजाब की आम आदमी पार्टी एसजीपीसी पर कब्जे के लिए साजिशें रच रही हैं। चीमा ने कहा कि इसको लेकर उनके पास पुख्ता सबूत भी हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन के साथ पूर्व विधायक व उसका भतीजा गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Kapurthala Crime News : कपूरथला अस्पताल से आतंकी को छुड़ाने की कोशिश