Punjab Crime News : विकास के हत्यारोपियों पर 10-10 लाख इनाम घोषित

0
105
विकास के हत्यारोपियों पर 10-10 लाख इनाम घोषित
विकास के हत्यारोपियों पर 10-10 लाख इनाम घोषित

Punjab Crime News (आज समाज ) रूपनगर : रूपनगर जिले के नंगल में अप्रैल में हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता के कत्ल केस में अभी भी पुलिस बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाई है। ज्ञात रहे कि वीएचपी नेता विकास प्रभाकर की अप्रैल में दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रदेश पुलिस ने इस केस की जांच शुरू की। पुलिस जांच से असंतुष्ट परिजनों ने प्रदर्शन किया और आंदोलन की चेतावनी दी। इसके बाद इस केस की जांच प्रदेश पुलिस से लेकर केंद्रीय राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को दे दी गई थी। हालांकि अभी तक एएनआई भी इस केस में मात्र दा लोगों पर एफआईआर ही दर्ज कर पाई है। दोनों आरोपियों को पकड़ने में वह सफल नहीं हुई है। अब एनआईए ने दोनों वांटेड आरोपियों पर 10-10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। जो भी आरोपियों की जानकारी देगा उन्हें इनाम की राशि दी जाएगी।

इन आरोपियों की है सुरक्षा एजेंसी को तलाश

एनआईए ने बताया कि वीएचपी नेता के हत्याकांड में पंजाब के नवांशहर के गांव गारपढाना निवासी हरजीत सिंह उर्फ लाड्डी और हरियाणा के यमुनानगर थाना सदर जगाधरी का कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू शामिल है। दोनों के खिलाफ इसी साल 9 मई को हत्या का केस दर्ज किया गया था और दोनों ही मामले में भगोड़े हैं। जांच एजेंसी ने दोनों आरोपियों के फोटो भी जारी किए हैं। बता दें कि विकास प्रभाकर वीएचपी की नंगल इकाई के अध्यक्ष थे, जिनकी 13 अप्रैल 2024 को पंजाब के रूपनगर जिले के नंगल शहर में उनकी दुकान पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों हमलावरों ने रूपनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बग्गा की कन्फेक्शनरी की दुकान में घुसकर उन पर गोलियां चला दीं थी और फिर मौके से फरार हो गए थे।