जगदीश, नवांशहर :
श्री बालाजी सेवा सोसायटी की ओर से लक्ष्मीनारायण मंदिर में लगवाई चौकी में वैभव गर्ग तथा प्रीत गिल भजनीक ने संगत को बालाजी के साथ जोडा
बंगा के लक्ष्मीनारायण मंदिर दाना मंडी में श्री खाटू श्याम जी की चौकी का आयोजन किया गया। संगत ने श्री खाटू श्याम सालासर हारे का सहारा जयघोष किया। मन्दिर के पुजारी कांशीनाथ तथा श्यामलाल ने मिलकर ज्योति प्रज्ज्वलित कार्रवाई तथा गणेश वंदना उपरांत खाटू श्याम का सिमरन किया। बाल भजन गायक भैभव गर्ग चंडीगढ़ ने श्री गणपति वंदना उपरान्त बालाजी बुलाए हम दौड़े चले आए, श्री खाटू श्याम जी बने हारे के सहारे, कृष्णा कृष्णा कृष्णा, राजा बरबरीक की कथा सुनाते हैं।
संगत को श्री खाटू श्याम संध्या कार्यक्रम में आनन्द विभोर किया
उसके बाद भजने कर प्रीत गिल लुधियाना वालों ने श्रीकृष्ण, श्री हनुमानजी, बालाजी, खाटूश्यामजी, शिबू हुआ तथा माता रानी जी के भजन गाकर संगत को श्री खाटू श्याम संध्या कार्यक्रम में आनन्द विभोर किया। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी से कुलजीत सिंह सरहाल ,सागर अरोड़ा, मीनू अरोड़ा, साबी सार्वजीत, बलबीर करनाणा, हरप्रीत सिंह, बलिहार सिंह, पार्षद पालो बेैंस, पार्षद कीमती सदी, पार्षद मनजिंदर मोहन, पार्षद अनीता खोसला, हिम्मत तेजपाल, विक्की खोसला, शिव खोसला, कुलजिंदरजीत सिंह सोढी, एच एस सांदल, जस्सी सांदल, अमन सांदल, हरलीन, गुरनूर ,बलविंद्र कौर, सुदेश कुमारी, बाबा दविंद्र कोड़ा, जीवन कौशल, जगदीप कौशल, मनीष चूग, शिवकुमार, अमरदीप, विकास, तिलकराज, सोनू, सुभाष, समेत खाटू श्याम के सेवकों ने संगत की सेवा की। इस मौके पर लंगर भी लगाया गया।
ये भी पढ़ें : जेई की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया जाम