कंगना रनौत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैंहालांकि कई बार अपनी पोस्ट को लेकर वह विवादों मेंभी घिर जाती है। जिसकी परवाह कंगना रनौत अमूमन नहीं करती हैंऔर वह अपने ट्रोलरस को सख्त जवाब भी देती हैं। कुद दिन पहले ही उन्होंने अपने कोरोना निगेटिव होने की खबर अपने फैंस को इंस्टा पर शेयर की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसकेबाद उनसे कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सबूत मांगेथे। अपने ट्रोर्लस को जवाब देने के लिए कंगना ने अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट का फोटो क्लिक करके इंस्टाग्राम पर शेयर किया ।
लिखा- सभी राक्षसों के लिए
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा है, सभी राक्षस जो मेरी रिपोर्ट मांग रहे थे, क्योंकि वे जैसे हैं उन्हें दुनिया वैसी ही दिखती है, उनके लिए ये रही रिपोर्ट… एक राम भक्त कभी झूठ नहीं बोलता… श्री राम।