Punjab News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में रोष मार्च निकाला

0
222
Punjab News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में रोष मार्च निकाला
Punjab News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में रोष मार्च निकाला

डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति व भारत सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की

Punjab News (आज समाज), एसबीएस नगर: पिछले कुछ समय से पड़ौसी देश बांग्लादेश में हिंदू धर्म को निशाना बनाया जा रहा है। वहां पर न केवल हिंदुओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं बल्कि उनके मंदिरों, घरों व प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इसी के चलते गुरुवार को एसबीएस नगर में हिंदू संगठनों ने रोष मार्च निकाला और देश के राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा।

इस संबध में जानकारी देते हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि पंडित मुनीष वासुदेव, पंडित नितिश कुमार, पंडित धनंजय, पंडित वरूण ने रोष मार्च के बाद पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि हिंदू समाज में रोष है कि बांग्लादेश में हिंदू धर्म के लोगों व अल्पसंख्यक समाज पर हिंसक हमले जारी हैं। दूसरी तरफ वहां की सरकार व पुलिस प्रशासन इन हमलों को रोकने में नाकाम हैं।

रोष मार्च में विशेष रूप से ये रहे उपस्थित

इस मौके दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से स्वामी सहजानंद महराज, स्वामी रामजी दास, स्वामी दयाल दास, पंडित मुनीश वासुदेव, पंडित नितिश कुमार, पंडित धनंजय, पंडित वरूण, पूनम मानक, बलवंत सिंह, केशव, संजीव, डा अश्वनी धीर, अश्वनी बलगण,विशाल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सभा नवांशहर, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज श्री गुरु रविदास सेना (पंजाब मैडिकल एसोसिएशन नवांश मुक्तिनाथ मंदिर मोहल्ला पंडोरा, शि मंदिर दाना मंडी, नीलकंठ महादेव मंदिर, जैन समाज, स्नेही मंदिर, बांके बिहारी संकीर्तन मंडल न्यू टीचर कालोनी संगठन नवांशहर शामिल थे।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश 

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : किसानों का आरोप, सरकार ने बंद किया सोशल अकाउंट