Aaj Samaj (आज समाज),Cervical Cancer Awareness Campaign, पानीपत : लाइनस क्लब की ओर से आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत लड़कियों में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता उसकी रोकथाम पहचान तथा उपचार के लिए लड़कियों को प्रेरित किया गया। इस संबंध में जानकारी देने के लिए लायनेस क्लब की प्रेसिडेंट डॉक्टर कालिंदी ने कहा कि कैंसर के बढ़ते खतरे को लेकर लोगों को जागरूक तथा शिक्षित करने के उद्देश्य से जनवरी महीने को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के रूप में घोषित किया गया। एचपीवी इस वायरस का मुख्य कारण है विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे लंग्स, ब्रेस्ट, सर्वाइकल, ओरल, ब्लड कैंसर इत्यादि सभी उम्र के लोगों पर इसका दुष्प्रभाव देखा जाता है।
इस बीमारी का मुख्य कारण आधुनिक समय में बदलता पर्यावरण हमारे दिन प्रतिदिन की लाइफस्टाइल विभिन्न प्रकार के नशे इत्यादि का सेवन है। अगर समय रहते हैं इसके लक्षणों की पहचान करके इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह तथा आवश्यक उपचार किया जाए तो निसंदेह इस बीमारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर लाइनस क्लब की प्रेसिडेंट डॉक्टर कालिंदी, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर वीणा गोयल, डॉ नीलम अग्रवाल, पूर्व प्रेजिडेंट डॉक्टर शोभा सिंगला, डॉक्टर किरण अग्रवाल विशेष रूप से इस जागरूकता मिशन में लड़कियों को जागरूक करने के उद्देश्य से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया तथा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की जागरूकता कार्यक्रम लड़कियों के संपूर्ण विकास के लिए अति आवश्यक है।
- ED Raids AAP Leaders: केजरीवाल के पीएस व आप नेताओं के घर ईडी के छापे
- PM Modi In Assam: गुवाहाटी में पीएम मोदी के स्वागत में बीजेपी वर्कर्स ने जलाए 1 लाख दीपक
Connect With Us: Twitter Facebook