Raghunath Mandir Sector-25 Panipat : रघुनाथ मंदिर सेक्टर 25 में नए साल के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित 

0
196
Raghunath Mandir Sector-25 Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Raghunath Mandir Sector-25 Panipat,पानीपत : रघुनाथ मंदिर सेक्टर 25 में नए साल के उपलक्ष्य में रघुनाथ के प्रधान रमेश माटा एवं ब्रह्मा कुमारीज संस्था, सद्भावना सोसाइटी, महर्षि दयानंद समिति, श्री कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से नए वर्ष का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पहुंची बीके कविता ने अपने मुख्य विषय ‘खुशियों का बिग बाजार’ विषय पर बोलते हुए कहा कि नव वर्ष में सभी के लिए खुशियां लेकर आई हूं। उन्होंने बताया कि उमंग उत्साह को बनाए रखें। मंदिरों में जाकर देवी देवताओं के चित्रों को देखकर उनको याद करके जैसे उनके चेहरे पर मुस्कुराहट है, ऐसे ही हमें भी सदा हर्षित रहना है। बीके कविता ने सबको सुंदर-सुंदर गिफ्ट दी।

मुस्कुराहट पर कोई भी टैक्स नहीं

बीके अंजना सेक्टर 25 सेवा केंद्र की संचालिका ने नए वर्ष की सबको शुभकामनाएं दी और वहां पर जय श्री राम राधे राधे श्री श्याम जी के और श्री राम राम जी के नारे लगाए गए। बीके अंजना ने बताया 2024 को हम खास बनाएंगे और खुद भी खुश रहेंगे और दूसरों को भी खुश रखेंगे, क्यूंकि मुस्कुराहट पर कोई भी टैक्स नहीं है। हमें किसी की कमी को न देखकर दूसरों की विशेषताओं को देखना है। सबके प्रति शुभ भावना शुभ कामना रखती है, अपनी सोच को ऊंचा बनना है।

राधा कृष्ण मंडली की ओर से सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया 

इस कार्यक्रम में राधा कृष्ण मंडली की ओर से सुंदर भजन सुना कर सभी के मन को परमात्मा पर एकाग्र कर दिया और सब का मन झूमने लगा। कुमारी सृष्टि ने गणेश वंदना की। कुमारी खनक ने राधे श्री कृष्ण का डांस करके सब का मन मोह लिया। समाज सेविका शिव ने अपनी सुंदर कविता से सबके मन को आनंदित कर दिया। मुख्य अतिथि रमेश माटा ने सबको नए साल की मुबारक दी और हर महीने मंदिर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। इस मौके पर अजय, अंशुल, चंद्रपाल गर्ग, राज गर्ग ने सबको प्रसाद और श्रीमद् भागवत गीता भेंट की। कार्यक्रम में जयप्रकाश गुप्ता, मंजू गुप्ता, सत्य प्रकाश, बलदेव वर्मा, कमलेश्वर वर्मा, सुमन, सुभाष सिंगला, उषा सिंगल, प्रिया, सोनिया, प्रमिला नांदल, शकुंतला गुप्ता, सचिन, सुरेंद्र चावला, विमी चावला आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।