नई दिल्ली। गलील का सागर के पास स्थित पौराणिक शहर की खुदाई के दौरान 1500 साल पुराना यीशु का चित्र मिला है जिसे मौजेक पेंटिंग कहते हैं। इस चित्र में यीशु पांच हजार लोगों को पांच ब्रेड खिलाते हुए दिख रहे हैं। उत्तरी इजरायल के हिप्पोस में खुदाई के दौरान एक जला हुआ चर्च मिला है, जिससे सभी पुरातत्वविदों उत्साहित है। यह चर्च पांचवीं सदी का है। इसे 700 ईसवीं में जला दिया गया था, लेकिन इस आग में इसके मौजेक से जड़ित जमीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हिप्पोस पहले ग्रेको रोमन सिटी का हिस्सा हुआ करती थी।जमीन पर बनी इस मौजेक पेंटिंग में न्यू टेस्टामेंट में बताये गए यीशु के एक चमत्कार को दिखाया गया है जहां यीशु ने पांच ब्रेड और दो मछलियों से ही 5,000 लोगों को खाना खिला दिया था।