Punjab News (आज समाज), बठिंडा : विवाह समारोह में किसी बात को लेकर हुआ मामुली विवाद एक व्यक्ति की हत्या का कारण बन गया। हत्या की यह वारदात जिले के बठिंडा के गांव बल्लूआना में सामने आई है जहां गांव के ही कुछ लोगों ने उसपर तेजधार हथियारों से उस समय हमला कर दिया जब वह अपने 10 साल के बेटे को गांव की ही एक दुकान से कुछ सामान दिलाने जा रहा था। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने गांव के ही पांच लोगों को इस मामले में नामजद करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मासूम के सामने ही उसके पिता को काट दिया

बठिंडा के गांव बल्लूआना में बसंत पंचमी पर अपने बच्चे को पतंग दिलाने आए सुखराज सिंह पर गांव के ही काला सिंह ने अपने चार अन्य साथियों के साथ कृपाण एवं गंडासों से हमला कर दिया। 10 साल के बेटे के सामने ही आरोपियों ने उसके पिता को बेरहमी से काट डाल। सुखराज की दोनों कलाइयों, पैर और सिर पर कई वार किए गए। वारदात को अंजाम देकर सभी मौके से फरार हो गए।

सुखराज को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल बठिंडा ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना सदर पुलिस ने काला सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को एक समागम में किसी बात पर काला सिंह और सुखराज के बीच कहासुनी हुई थी। उसी बात को लेकर आरोपी ने अपने साथियों संग इस वारदात को अंजाम दिया।

सिद्धू मूसेवाला के नजदीकी साथी के घर फायरिंग

मरहूम पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला के नजदीकी साथी प्रगट सिंह के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। मोटरसाइकिल सवार दो नौजवानों ने रविवार रात को प्रगट सिंह के घर पर फायरिंग की और फरार हो गए। इसके बाद प्रगट सिंह को इंग्लैंड के नंबर से फोन आया। उन्होंने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद उनके पास एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि उन्हें 30 लाख रुपये दिए जाएं वरना अगला नबर उसका होगा बेशक गनमैन ले लो या फिर गाड़ी बुलेट प्रूफ करवा लो। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के प्रिंसिपल करेंगे सिंगापुर के स्कूलों का दौरा : शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब में रोडवेज कर्मी कर रहे थे नशा तस्करी, काबू