Gurugram News: कमेटी डालने के नाम पर लिए रुपए वापस नहीं देने पर की थी व्यक्ति की हत्या

0
147
कमेटी डालने के नाम पर लिए रुपए वापस नहीं देने पर की थी व्यक्ति की हत्या
Gurugram News: कमेटी डालने के नाम पर लिए रुपए वापस नहीं देने पर की थी व्यक्ति की हत्या

गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: कमेटी डालने के लिए ली गई 10 लाख रुपये की देनदारी के रुपये खुद खर्च ने व रुपये नहीं लौटाने को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या करके उसका शव रेवाड़ी-नारनौल रोड पर फेंक दिया गया। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को गुत्थी को सुलझाते हुए दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयोग की गई कार व मृतक की सोने की चेन आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार 23 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति ने थाना मानेसर में शिकायत देकर कहा कि 22 नवंबर को उसका पिता राजेन्द्र (52) गांव शिकोहपुर से अपनी कार में सवार होकर सेक्टर-1 आईएमटी मानेसर में स्थित पीजी पर गए थे। वे 23 नवंबर की सुबह तक घर नहीं पहुंचे।

जब वह अपने पिता राजेन्द्र को ढूंढने के लिए गए तो आईएमटी चौक से उनके गांव की तरफ हाईवे की सर्विस लाईन पर उसके पिता की कार खड़ी थी। कार लॉक थी। उसके पिता वहां पर नहीं थे। इस शिकायत पर थाना मानेसर में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा मानेसर प्रभारी उप-निरीक्षक ललित कुमार की टीम को यह केस सौंपा गया। उन्होंने पुलिस टीम के साथ मिलकर इस केस में 2 आरोपियों सुषमा (42) निवासी सेक्टर-1 आईएमटी मानेसर व अनिल (37) निवासी गांव नौरंगाबास राजपूताना जिला चरखी दादरी को काबू किया। उसे सेक्टर-1 आईएमटी मानेसर से काबू करके गुमशुदा व्यक्ति राजेन्द्र के बारे में पूछताछ की गई।

कमेटी डालने के नाम पर लिए थे 10 लाख रुपए

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सुषमा का शटरिंग का काम है। आरोपी अनिल ने अपनी गाडिय़ां सुषमा के काम पर लगाई हुई हैं। आरोपी सुषमा व मृतक राजेन्द्र आपस में एक-दूसरे को जानते थे। मृतक राजेन्द्र ने आरोपी महिला सुषमा को कमेटी डालने के लिए 10 लाख रुपए दिए थे। सुषमा ने मृतक राजेन्द्र के रुपए कमेटी में ना लगाकर खर्च कर दिए थे और राजेन्द्र को कहा कि उसने कमेटी डालने के लिए उसके (राजेन्द्र) रुपए सीमा नामक महिला को दे दिए हैं। सुषमा ने अपने साथी आरोपी अनिल व सीमा के साथ मिलकर राजेन्द्र की हत्या करने की योजना बनाई। सुषमा ने सीमा को 50 हजार रुपए देने का भी वादा किया।

चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर दबाया गला

22 नवंबर 2024 को सुषमा ने राजेन्द्र को अपने घर सेक्टर-1 आईएमटी मानेसर बुलवाया और चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। राजेन्द्र की हत्या करने के बाद सुषमा व अनिल ने सीमा को वापस भेज दिया। इसके बाद राजेन्द्र की कार को हाईवे पर सर्विस लाईन पर खड़ा करके राजेन्द्र के शव को अनिल की कार में डालकर रेवाड़ी-नारनौल हाईवे के पास फेंक दिया।

शव रेवाड़ी पुलिस को मिला, जिसे गुरुग्राम पुलिस पहचान करके ले आई। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल रही आरोपी महिला सीमा (48) निवासी डूंडाहेड़ा गुरुग्राम को डूंडाहेड़ा गांव से काबू किया गया। आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई एक कार, कार से मृतक के बाल, मृतक के दस्तावेज व मृतक के गले से निकाली गई 1 सोने की चेन भी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें : जाट वर्सेज नॉन जाट चुनाव के कारण हारी कांग्रेस