नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के दिशा निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोद में बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
इस मौके पर नैतिक मूल्य कि शिक्षा के नोडल अधिकारी एवं पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि आज व्यक्ति एवं समाज में साम्प्रदायिक्ता, जातीयता भाषावाद, हिंसा, अलगाववाद की संकीर्ण भावनाओं व समस्याओं के मूल में नैतिक मूल्यों का पतन ही उत्तरदायी कारण है। वास्तव में नैतिक गुणों की कोई सूची नहीं बनाई जा सकती परन्तु हम इतना अवश्य कह सकते हैं कि मनुष्य में अच्छे गुणों को हम नैतिक कह सकते हैं जो व्यक्ति के स्वयं के विकास और कल्याण के साथ दूसरों के कल्याण में भी सहायक हो। नैतिक मूल्यों का समावेश जीवन के सभी क्षेत्रों में होता है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति परिवार, समुदाय, समाज, राष्ट्र से मानवता तक नैतिक मूल्यों की यात्रा होती है।
अपने दादा-दादी के साथ समय अवश्य बिताएं
नैतिकता समाज में सामाजिक जीवन को सुगम बनाती है। मानव को सामाजिक प्राणी होने के नाते कुछ सामाजिक नीतियों का पालन करना पड़ता है जिनमें संस्कार, सत्य, परोपकार, अहिंसा आदि शामिल है। वास्तव में ये सभी नैतिक गुणों में आते हैं और बच्चों को इन्हें बचपन से ही धारण कर लेना चाहिए ताकि अच्छे परिवार, समाज, राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होंने बच्चों को उच्च श्रेणी की शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा को भी अवधारण करने के लिए प्रेरित किया तथा अपने बुजुर्गो, अध्यापकों व अपने सभी सगे-सम्बन्धियों का आदर करने की अपील की तथा उनसे अनुरोध किया कि वे अपने जीवन में कामयाब इन्सान के साथ-साथ एक अच्छे इन्सान बनें अच्छे भारत के निर्माण में वे अपना योगदान दे सकें। उन्होनें बच्चों से खासकर अपील की कि वे अपने दादा-दादी के साथ समय अवश्य बिताएं तथा उनका अनुभव का लाभ उठाकर अपने जीवन को सफल बनाए। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान चेहरे से नहीं होती अपितु उसके सबके साथ किए गए व्यवहार, सबके प्रति सम्मान का भाव, समाज के हित में किए गए कार्य, खुद का आत्मविश्वास और सभ्य सोच से होती है। उन्होंने कहा कि जिसमें ये सभी गुण होते हैं वो एक अच्छा दोस्त, संस्कारी पुत्र और सभ्य इन्सान बनता है।
अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ अच्छे नागरिक भी बने
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मान सिंह नूनीवाल ने नैतिक मूल्यों पर अपने विचार रखे और बच्चों से अपील की कि वे बताई गई सभी बातों को अपने जीवन में व्यवहारिक रूप से लागू करें तथा अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ अच्छे नागरिक भी बने। उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलवाया कि वे अपने विद्यालय के बच्चों को प्रतिदिन नैतिक मूल्यों की शिक्षा से अवगत करके जागरूक करते रहेंगे।
इस अवसर पर अध्यापकगण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे
इस अवसर पर बाल भवन नारनौल से तीरन्दाजी कोच सुरेन्द्र शर्मा तथा संजय शर्मा प्रवक्ता, विजेन्द्र सिंह प्रवक्ता, सन्तोष यादव प्रवक्ता, वंदना गजराज प्रवक्ता, मुकेश कुमारी प्रवक्ता, नरहरि शर्मा प्रवक्ता, दिनेश कुमार प्रवक्ता व अन्य सभी अध्यापकगण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें :केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में मनाया केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस
ये भी पढ़ें :जानिये घर पर कैसे तैयार करें दालसब्जी बिरयानी
ये भी पढ़ें : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन
ये भी पढ़ें : मॉडर्न स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन