Sonipat News: सोनीपत में अस्पताल की छठीं मंजिल से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या

0
157
Sonipat News: सोनीपत में अस्पताल की छठीं मंजिल से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या
Sonipat News: सोनीपत में अस्पताल की छठीं मंजिल से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या

मानसिक रूप से परेशान था गांव जखोली निवासी सुनील
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक मानसिक रूप से परेशान मरीज द्वारा अस्पताल की छठीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान राई विधानसभा क्षेत्र के गांव जखोली निवासी सुनील के रूप में हुई है। सुनील मानसिक रूप से परेशान था। सोनीपत के खानपुर मेडिकल कॉलेज में मनोरोग डॉक्टर के पास उसका इलाज चल रहा था।

पत्नी गई हुई थी दवाई लेने

सुनील कई दिनों से छाती व लीवर की समस्या के चलते मेडिकल खानपुर में चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड में भर्ती था। वहीं, तीमारदार के तौर पर उसकी पत्नी भी साथ रह रही थी। अस्पताल में वही उसकी देखरेख कर रही थी। आज सुनील चौथी मंजिल से छठीं मंजिल पर चला गया और नीचे छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही उसकी मौत हो गई। जिस समय वह छठीं मंजिल से कूदा, उसकी पत्नी दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर गई थी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज जारी करेंगे पीएम आवास योजना की पहली किस्त

ये भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने हटाए किसान, आज खुलेगा शंभू बॉर्डर