A Painful Accident In Karnal : तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत, बाइक पर सवार थे 4 युवक

0
211
तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत
तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत
  • आवर्धन नहर में अनियंत्रित होकर बाइक गिरने से हुआ हादसा , तीनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे

Aaj Samaj (आज समाज), A Painful Accident In Karnal, करनाल,14 सितम्बर, इशिका ठाकुर
बुधवार देर शाम करनाल में एक दर्दनाक हादसा हो. हादसा करनाल के एंचला गांव के पास हुआ हैँ. चार युवक जो आपस में रिश्तेदार लगते थे बुधवार रात के करीब आठ बजे के एक बाइक पर सवार होकर वो करनाल से अपने घर गाँव की तरफ जा रहे थे, तीन युवक एक ही गांव के रहने वाले थे जबकि एक युवक पानीपत के पास का रहने वाला था।

जब वो नहर की पटरी के रास्ते एक बाइक पर सवार होकर चारो अपने गांव एंचला की तरफ जा रहे थे तभी अचानक गड्डा आने पर बाइक अनियंत्रित हो गई और चारों युवक नहर में जा गिरे , काफी देर तक चारों ने एक दूसरे के सहारे बचने का प्रयास किया और बाहर निकलने की कोशिश की, पर नहर की गहराई और पानी तेज होने के कारण तीन युवक डूब गए और एक युवक हिमांशु को आस पास के लोगों ने बचा लिया.

तीनों युवक जो एक ही गांव के रहने वाले थे

तीनो युवक डूबने के बाद राहगीरों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां पर मौजूद लोगों से और डूबने वाले युवकों के साथी से पूछताछ की . जिसके बाद पुलिस के द्वारा मौके पर गोताखोर को बुलाया गया, रात ज्यादा होने के चलते और अंधेरे होने के चलते गोताखोरों को सर्च अभियान चलाने में काफी परेशानी हो रही थी जिसके चलते उन्होंने करनाल के सरकारी गोताखोरों की मदद ली और करीब डेढ़ घंटा सर्च अभियान चलाने के बाद तीनों युवकों को ढूंढा गया पर तब तक तीनों युवकों की उस समय तक डूबने के कारण मौत हो चुकी थी । तीनों युवक जो एक ही गांव के रहने वाले थे उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार तीनों अभी कॉलेज में पढ़ रहे थे. और बचने वाला युवक विदेश जाने के लिए हाइलाइट्स सेंटर पर बाहर जाने की तैयारी कर रहा हैँ मरने वाले की पहचान साहिल,रितेश और दिव्यांशु के रूप में हुई है जबकि उनका जो साथी बच गया है उसका नाम हिमांशु है जो पानीपत के एक गांव का रहने वाला है.

हिमांशु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया

डूब कर करने वाले युवकों के साथी हिमांशु ने बताया कि जब वह करनाल से अपने गांव में वापस जा रहे थे तब अचानक उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई और वह चारों नहर में जा गिरे चारों ने एक दूसरों के बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वह उसमें असफल रहे, बाकी सब पानी के तेज बहाव में बह गए, जब वह पानी में डूबने वाला था तभी वहां पर रहागीर पहुंचे और उन्होंने हिमांशु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, डूब कर मरने वाले तीनों युवक रिश्ते मे हिमांशु की बुआ के लड़के लगते हैं. सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के आसपास है. जैसे ही गांव वालों को इस घटना की सूचना मिली गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तीन युवकों के डूब कर मरने से गांव में माता छाया हुआ है.

सदर थाना प्रभारी आजैब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रहागीरों के द्वारा पुलिस को तीन युवक के डूबने की सूचना मिली थी पुलिस ने मौके पर जाकर वहां पर मौजूद राहगीरों से पूछताछ की और उसे आधार पर तीनों युवकों को ढूंढने के लिए नहर मे सर्च अभियान चलाने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया जिन्होंने गांव वालों की मदद से सर्च अभियान चला कर कड़ी मशकत के बाद तीनों युवकों के शव को बाहर निकाला है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.

इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है, क्योंकि एक ही गांव के तीन जवान लड़कों की मौत हो जाती है. तीनों युवक जिनकी मौत हुई है उनके नाम दिव्यांशु, रितेश और साहिल हैं, जबकि हिमांशु को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया. गुरुवार के दिन तीनों युगों के शव का पोस्टमार्टम करा कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़े  : Nav Sankalp Rally : 16 अगस्त तक सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गाड़ी व संख्या का जमा करवाएं दस्तावेज

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 14 September 2023 : इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के स्थान परिवर्तन की संभावना, जानें अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook