आदमुपर उपचुचनाव में भव्य बिश्नोई की एक तरफा जीत होगी : कार्तिक शर्मा

0
343
A one-sided victory for Bhavya Bishnoi
  • कार्तिक शर्मा ने आदमपुर में जोरो से चुनाव प्रचार अभियान चलाया

आज समाज नेटवर्क | A one-sided victory for Bhavya Bishnoi : हिसार राज्य सभा सांसद कार्तिक शर्मा अपने सहयोगियों दल बल के साथ आदमपुर के चुनावी मैदान में उतरे। इस दौरान कार्तिक शर्मा ने  कहा कि भव्य बिश्नोई की एक तरफा जीत होगी। हिसार के बीजेपी कार्यलय में शर्मा ने पत्रकारों से  कि पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के वोट से व राज्य सभा में पहुचे है उपचुनावो में हम भब्य बिश्नोई के साथ है और आदमपुर हलके में हमारे मिलने वाले संबधियों के जितने भी वोट है वे प्रत्येक वोट एक वोट भव्य विश्नोई को मिलेगे।

भव्य बिश्नोई ने चुनाव प्रचार अभियान में जुटेंगे : कार्तिक शर्मा

A one-sided victory for Bhavya Bishnoi

कार्तिक शर्मा ने कहा कि आजाद उम्मीदवार के तौर से सीएम मनोहर लाल के आर्शीवाद व पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के लास्ट वोट से वे सांसद बने है ऐसे में मेरी तरफ से भी कुलदीप के बेटे भव्य बिशनोई की चुनावो में हर तरह की मदद की जाएगी और  कुलदीप के बेटे भव्य चुनाव लड रहे है वे उनकी मदद करने के लिए आए। जेजेपी के नेताओं को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्य सभा सांसद ने कहा कि भव्य बिश्नोई ने चुनाव प्रसार अभियान में जुटेगे सभी नेता प्रचार अभियान चलाएगे क्योकि इससे पहले दिवाली का त्यौहार था अब सभी नेता गण भव्य बिश्नोई को भारी मतो से जीतवाने का काम करेगे।

उन्होंने कहा कि आदमपुर से पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल परिवार का गठ रहा है ऐसे में भव्य बिश्नोई को जितना है तो तय ही है वे भारी मतो से जीत हासिल करेगे। इसी दौरान वे आदमपुर गावो में भव्य बिश्नोई के चुनाव प्रचार अभियान पर निकल गए।

इसे भी पढ़ें : भव्य बिश्नोई के लिए सांसद कार्तिक शर्मा ने किया धांसू प्रचार, देखिये तस्वीरें

ये भी पढ़ें : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व

ये भी पढ़ें : दीपावली पर पटाखों का प्रयोग ना करके दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मनाएं : सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें :यूपी के धान की एंट्री नही होने दी जाएगी : मंडी सचिव

ये भी पढ़ें : बी.आर.डी.एम. पब्लिक स्कूल में कंडील व झालर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ये भी पढ़ें : हर घर खुशियों की दीपावली थावर को पक्का मकान देगा संस्थान

Connect With Us: Twitter Facebook