भ्रूण की रखवाली करेगा मां को लगने वाला नया टीका

0
525

लंदन। गर्भस्थ शिशु को विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए अब उसकी मां को टीका लगाया जाएगा। यह टीका उसके भ्रूण की रखवाली करेगा। इन बीमारियों के विषाणुओं के कारण बड़ी संख्या में नवजात शिशुओं की मौत हो जाती है। मां को लगाया जाने वाले यह टीका गर्भस्थ शिशु के लिए प्रतिरक्षा तंत्र बना देता है।

ब्रिटेन के साउथ हैंप्टन चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल के बालरोग सघन चिकित्सा कक्ष में हुए इस अध्ययन में सामने आया है कि नवजात शिशुओं को होने वाली रेस्पिरेटरी सिनसाइटल वाइरस (आरएसवी) से बचाने वाले टीके का परीक्षण किया जा रहा है।

यह संक्रमण हर साल छह में से एक नवजात को अपना शिकार बनाता है। दो साल की उम्र तक तकरीबन सभी बच्चों में यह संक्रमण देखने को मिलता है। अधिकांश बच्चे इस बीमारी से लड़ लेते हैं, मगर कुछ ऐसे भी होते हैं जो इसकी भेंट चढ़ जाते हैं, क्योंकि विषाणु उनके फेफड़ों तक पहुंच जाता है।

इस संक्रमण के कारण बच्चों को ब्रॉन्काइटिस, निमोनिया हो जाता है। आरएसवी का संक्रमण एक-दूसरे के संपर्क से फैलाता है और यह हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बनाता है। मगर बच्चों, बुजुर्गों या लंबी बीमारी से जूझने वालों में सांस लेने संबंधी परेशानी हो सकती है।
शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उनका बनाया हुआ क्रांतिकारी टीका गर्भवती को देने से बच्चे का प्रतिरक्षा तंत्र जन्म से ही आरएसवी संक्रमण से लड़ने में मदद करेगा।