लाइफस्टाइल

New Railway Line : दिल्ली से जम्मू तक बिछेगी, नई रेल लाइन, सर्वे हुआ शुरू।

New Railway Line : दिल्ली से जम्मू जाने वाले यात्रियों को नई रेल लाइन की सुविधा मिलेगी। रेलवे की इस प्रस्तावित योजना पर पुणे की कंपनी ने अप्रैल माह में सर्वे शुरु कर दिया था और इसे पूरा होने में अभी तीन से चार माह का समय लगेगा। सर्वे के बाद मुख्य लाइन और डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर के साथ लाइन बिछाने का काम शुरु किया जाएगा। हालांकि अभी यह निश्चित नहीं है कि एक लाइन बिछेगी या दो। यह सर्वे पूरा होने के बाद और रेलवे की आंकलन रिपोर्ट के बाद तय होगा।

वहीं नई रेलवे लाइन के बिछने से जहां यात्रियों के समय की बचत होगी, वहीं ट्रेनों की गति में भी बढ़ोतरी की जा सकेगी। इस सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली से जम्मू तक नई रेलवे लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट जारी करने की जिम्मेदारी रेलवे ने पुणे की एक कंपनी को दी है।
विज्ञापन

प्राप्त जानकारी अनुसार कंपनी यह सर्व आगामी तीन-चार माह में पूरा कर देगी और इसके बाद रेलवे लाइन बिछाने के खर्च का लेखा-जोखा तैयार होगा। इसके लिए रेलवे को भूमि अधिग्रहण भी करनी पड़ सकती है।

प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि नई रेलवे लाइन पुरानी रेलवे लाइनों के नजदीक ही बिछाई जाएगी ताकि ट्रेनों के संचालन में कोई बाधा न आए और यात्रियों को भी पूर्व में निर्धारित रेलवे स्टेशनों से ही ट्रेनों में चढ़ने और उतरने की सुविधा मिल सके।

तीन चरणों में हो रहा सर्वे

प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली से जम्मू तक बिछाए जाने वाले प्रस्तावित रेल लाइन की सर्वे रिपोर्ट तीन चरणों में तैयार की जा रही है। इसकी जिम्मेदारी तीन मंडलों को सौंपी गई है। इसमें दिल्ली मंडल के अधीन दिल्ली से अंबाला तक 200 किमी का रेल सेक्शन, अंबाला मंडल के अधीन अंबाला कैंट से जालंधर तक 200 किमी का ट्रैक और फिरोजपुर मंडल के अधीन जालंधर से जम्मू तक का रेल सेक्शन शामिल है।

दिल्ली से जम्मू तक रेलवे ट्रैक लगभग 600 किमी लंबा है। इसमें दिल्ली से अंबाला तक की दूरी 200 किमी है। अगर ट्रेन संचालन की बात करें तो दिल्ली से जम्मू तक लगभग 60 से अधिक ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी लाखों में हैं। मौजूदा समय में इस रेल सेक्शन पर कई वीआईपी ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसमें दिल्ली-जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री शक्ति एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें हैं जो यात्रियों को काफी राहत पहुंचा रही हैं।

दिल्ली से जम्मू तक नई रेलवे लाइन बिछाने का प्रस्ताव है। इसके लिए कंपनी ने सर्वे शुरु किया है। इसमें तीन से चार माह का समय लगेगा। कंपनी जो भी रिपोर्ट सौंपेगी। उसके आधार पर रेलवे नई रेल लाइन बनाने की रुपरेखा तैयार करेगी। अभी यह मात्र सर्वे है। इसमें यह निश्चित नहीं है कि दो रेल लाइन बिछेंगी या एक। ये रेलवे के अधिकार क्षेत्र में है। जैसे ही इस मामले का कोई अपडेट होगा तो वो बता दिया जाएगा।

Shalu Rajput

Share
Published by
Shalu Rajput

Recent Posts

Bhiwani News : राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर 5वें दिन विधायक ने बताए नशे के दुष्प्रभाव

सभ्य एवं स्वर्णिम राष्ट्र के निर्माण के लिए नशे को अलविदा कहना जरूरी : विधायक…

2 minutes ago

Kaithal News : महाराणा प्रताप चौंक पर आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर हवनयज्ञ किया

(Kaithal News) कैथलl महाराणा प्रताप चौंक पर आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर हवनयज्ञ किया…

7 minutes ago

Bhiwani News : सीएमए फाउंडेशन का परीक्षा परिणाम जारी, भिवानी चैप्टर से 88.23 प्रतिशत विद्यार्थी सफल

विद्यार्थियों का सम्मान उनकी मेहनत और समर्पण को करता है मान्यता प्रदान : सीएमए संजय…

11 minutes ago

Mahendragarh News : राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल निम्बेहड़ा में हुआ अध्यापक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल निम्बेहड़ा में अध्यापक अभिभावक सम्मेलन का…

14 minutes ago

Bhiwani News : जीवन में संघर्ष की प्रेरणा देता है महाराणा प्रताप का जीवन : डॉ . राजू मेहरा जताई

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि व शहीद लाला हुकुमचंद के शहीदी दिवस पर किया…

15 minutes ago