A new Containment Zone becomes an area of Model Town:  मॉडल टाउन का एक इलाका बना नया कंटनेमेंट जोन

0
306

अंबाला सिटी।  गांव ठरवा और रतनगढ़ का कंटेनमेंट जोन पीरियड पूरा हो गया है। इसके चलते सीएमओ ने प्रशासन को बता दिया है कि अब उस इलाके को सील करने की जरूरत नहीं है। बस लोगों को लॉक डाउन का पालन करना होगा। इसके अलावा मॉडल टॉउन में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास कोरोना का मरीज मिलने से नया कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इस दायरे में करीब 300 घर आ रहे। इस इलाके को सील कर दिया गया है। इधर कोरोना का खतरा टला नहीं है। बुधवार को 203 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। खुद सीएमओ का कहना है कि जब तक पूरे देश में कोरोना खत्म नहीं हो जाता है। वायरस के संक्रमण का खतरा बना रहेगा। सीधे तौर पर कहे तो वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग लंबी खिचती नजर आ रही है।
पहले गांव ठरवा फिर रतनगढ़ बना था कंटेनमेंट जोन
अंबाला सिटी के गांव ठरवा में 24 अप्रै्रल को एक किडनी के मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की हिदायत पर 25 अप्रैल को गांव ठरवा में कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था और इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। इसके तुरंत बाद ही गांव रतनगढ़ से भी एक किड़नी की महिला मरीज कोरोना पाजीटिव मिली थी। जिसके चलते इस गांव को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था। अब इन गांवों की कंटेनमेंट अवधि पूरी हो गई और यहां से दूसरा कोई मरीज नहीं मिला है। दर्जनों की तादात में सैंपल लिए गए जो निगेटिव आ गए। अब स्वास्थ्स विभाग ने इस पर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। वीरवार से यह इलाका कंटेनमेंट जोन से बाहर आ जाएगा।
लक्ष्मी नारायण मंदिर का इलाका बना नया कंटेनमेंट जोन
22 साल का युवक कोरोना का मरीज मॉडल टॉउन के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास से मिला। जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसे भी कंटनेमेंट जोन बना दिया है। इस जोन में करीब 300 घर आ रहे हैं। यहां पर हर तरह की गतिविधि पर लगाम लगा दी है और लोगों को अपने घरों में ही रहना होगा।
खतरा टला नहीं है, 203 सैंपल की रिपोर्ट आनी है बाकी

सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से सम्बन्धित जिला में कुल 3967 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 3726 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 203 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। ऐसे हालात में कोरोना का खतरा टला नहीं है। बुधवार  तक जिले में कुल 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा दो मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले के 8 कंटनेमैंट जोन में बुधवार विभिन्न टीमों ने सर्वे किया तथा 26199 लोगों को स्क्रीन किया जिनमें से 15 लोगों के सैम्पल लिये गये।
आरोग्य सेतू ऐप के माध्यम से लिए गए 172 सैंपल

आरोग्य सेतू ऐप पर बुधवार तक कुल 6012 व्यक्तियों ने आईएलआई के साथ खुद को रजिस्ट्रड करवाया था, जिनमें से सभी व्यक्तियों के साथ विभाग ने सम्पर्क कर लिया है एवं इनमें से 172 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं। जिले में 10 विभिन्न मोबाईल टीमों ने अलग-अलग स्थानों में जाकर आज 383 व्यक्तियों का चैकअप किया जिनमें से दो को आईएलआई जैसे लक्षण मिले। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से जिले में मोबाईल टीमों ने कुल 4 लाख 56 हजार 136 लोगों का निरीक्षण किया है।
कोट्स
कोरोना मरीज के सम्पर्क में आए 35 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा उसके सम्पर्क में आने वाले दूसरे जिलों के भी लोग थे। वहां के सीएमओ को इस बात की सूचना दे दी गई है। गांव ठरवा और रतनगढ़ ने अपना कंटेनमेंट पीरियड़ पूरा कर लिया है। इस संबंध में प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला