Palwal News: पलवल जिले में विकसित होगा एक नया शहर

0
5700
Gorakhpur Shamli Access Controlled Expressway
Gorakhpur Shamli Access Controlled Expressway

जेवर एयरपोर्ट के लिए बनकर तैयार हो रहें ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर बसेगा नया शहर
पलवल सीमा में आने वाले 19 गांवों को सरकार ने अपने कंट्रोल एरिया में किया शामिल
Palwal News (आज समाज) पलवल: जिले से होकर गुजर रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर एक नया शहर विकसीत करने की योजना पर काम चल रहा है। यह शहर उत्तर प्रदेश में निमार्णाधीन जेवर एयरपोर्ट के लिए बनकर तैयार हो रहें ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ-साथ पलवल इलाके में विकसीत होगा। इसके लिए पलवल सीमा में आने वाले 19 गांवों को सरकार ने अपने कंट्रोल एरिया में शामिल किया है। ये सभी गांव कुंडली- गाजियाबाद- पलवल, ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ- साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए गुजर रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पास स्थित हैं, इसलिए यहां पर एक नया शहर बसाने की प्लानिंग मास्टर प्लान 2041 में शुरू कर दी गई है। फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट आॅथोरिटी इस संबंध में खाका तैयार कर रहा है। इससे फरीदाबाद और पलवल दोनों को फायदा पहुंचेगा।

यमुना किनारे लगते गांवों को किया जाएगा शामिल

फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट आॅथोरिटी मास्टर प्लान 2041 का पूरा खाका तैयार कर रहा है। इसके मुताबिक, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ और यमुना किनारे लगते हुए गांवों को शामिल करने की दिशा में काम चल रहा है। पिछले साल तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की मीटिंग में यमुना नदी के किनारे के कुछ गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल करने की बात कही गई थी। इसी कड़ी में पलवल के 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल कर विकास का खाका तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।

यूपी और हरियाणा के लिए मील का पत्थर साबित होगा

अगर जेवर एयरपोर्ट को जाने वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार हो गया, तो ये व्यापार के नजरिये से यूपी और हरियाणा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यमुना पार करते ही एयरपोर्ट होने से इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं रिहायशी सेक्टर भी बसेंगे। इसलिए इन 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल किया गया है।

यह गांव किए गए शामिल

पलवल जिले के जिन 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में सम्मिलित किया गया है। उनमें मुख्य रूप से शेखपुर, नंगलिया, झुप्पा, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, सोलड़ा, भोलड़ा, दोस्तपुर, गुरावड़ी, चांदहट, रहीमपुर, प्रह्लादपुर, राजपुर खादर, थंथरी, बलई, मकसूदपुर, हंसापुर, जेबाबाद खरेली, भूड़ और शेखपुर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Voting Update: सुबह 9 बजे तक 12.71 फीसदी वोटिंग दर्ज