सूचना के 30 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, तब तक चल चुकी थी कार
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में आज एक चलती कार मे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। ड्राइवर ने किसी तरह कार से बाहर कूदकर जान बचाई। कार में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड केंद्र को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना के 30 मिनट बाद पहुंची। तब तक पूरी कार चल चुकी थी। वहीं जुलाना के फायर अफसर देवी प्रसन्न ने कहा कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कार्यालय से चल पड़ी थी। रास्ता टूटा होने और रास्ते में जाम लगने से मौके पर पहुंचने में देरी हो गई। सूचना के 14 मिनट बाद ही गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। हादसा जिले के कस्बे जुलाना में जींद-रोहतक मार्ग पर हुआ।

कार में जींद की ओर जा रहे थे रोहतक के एमजी मोटर्स के मैनेजर

जानकारी के मुताबिक, रोहतक के एमजी मोटर्स के मैनेजर कपिल चावला अपनी डस्टर कार में जींद की ओर जा रहे थे। शनिदेव मंदिर के पास पहुंचते ही उन्होंने गाड़ी से धुआं निकलता देखा। कपिल ने तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में कार में भयंकर आग लग गई। घटना दोपहर करीब 12:15 बजे की है। कपिल ने तत्काल डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड को 5 मिनट की दूरी तय करने में लगे 30 मिनट

डायल 112 की टीम तो तुरंत मौके पर पहुंच गई। लेकिन फायर ब्रिगेड को महज 5 किलोमीटर की दूरी तय करने में 30 मिनट का समय लग गया। जब तक दमकल कर्मी पहुंचे, कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि इतनी कम दूरी तय करने में इतना समय लगना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें : रोहतक में बीपीएल परिवारों को मिलेंगे 30 गज के प्लॉट

ये भी पढ़ें : सिरसा का जवान सियाचिन में शहीद