Punjab News:चारा मशीन को लेकर हुए मामूली विवाद ने उस समय खूनी संघर्ष का रुप लिया

0
164
चारा मशीन को लेकर हुए मामूली विवाद ने उस समय खूनी संघर्ष का रुप लिया
चारा मशीन को लेकर हुए मामूली विवाद ने उस समय खूनी संघर्ष का रुप लिया

चंडीगढ़(आज समाज )। अबोहर उपमंडल के गांव कंधवाला अमरकोट में शनिवार सुबह नोहरे में लगी चारा मशीन को लेकर हुए मामूली विवाद ने उस समय खूनी संघर्ष का रुप ले लिया, जब दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति सहित दो लोग घायल हो गए। बुरी तरह से लहुलुहान हालत में दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में •ार्ती करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन घायल हरचंद ने बताया कि उसके घर के पास उसका नोहरा है जिसें उसने पशुओं के चारे के लिए चारा काटने की मशीन लगा रखी है। लेकिन पड़ोसी वह मशीन चलाने नहीं देते और अक्सर झगड़ा करते हैं। आज •ाी पड़ोसियों ने उससे गाली गलौच किया। जब उसने विरोध किया तो पड़ोसी के बेटे ने उसके मुंह पर ईंट मारकर घायल कर घायल कर दिया।इसी मामले में घायल दूसरे पक्ष के हीरालाल पुत्र लाल चंद ने बताया कि उनके पड़ोसी ने उनके घर के साथ नोहरा बना रखा है जिसमें उसने चारा काटने की मशीन लगाई है। जब वह मशीन चलाता है तो उसकी आवाज से उनके घर की दीवारों में कंपन होता है। वो कई बार उसे यहां से चारा मशीन हटाने को कह चुके हैं, लेकिन उनसे नहीं हटाई। आज वह अपने पिता के साथ थाना बहाववाला में शिकायत देकर आ रहा था तो पड़ोसी हरचंद के बेटे ने उस पर किसी •ाारी वस्तु से हमला कर सिर फोड़ दिया। इसी मामले में दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.