A militant in Jammu and Kashmir’s Pulwama, martyred in Budgam: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी ठेर, बडगाम में जवान शहीद

0
234

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को सुरक्षाबलों ने चेतावनी दे रखी है वह या तो बंदूक छोड़े या फिर उनका पूरी तरह सफाया किया जाएगा। इसी मुहिम में पुलवामा जिले क ेअंदर सुरक्षाबलों नेंमुठभेड़ मेंएक आतंकी हो मार गिराया। गुरुवार को हुई इस मुठभेड़ में पहले सुरक्षाबलों ने समपर्ण की अपील की। तलाशी अभियान के अंतर्गत घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान ही बडगाम जिले में सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद हुआ है। अधिकारी के अनुसार पुलवामा में एक आतंकी ठेर हुआ है और अभी तलाशी अभियान जारी है। अभी आतंकी की पहचान और उसके संगठन के बारे में पता लगाने की कोशिश की जारी है। इससे इतर बडगाम के चदूरा इलाके में सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकवादियों ने हमला किया और हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हुआ था, जो अस्पताल में इलाज के दौराान शहीद हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम जिले के कैसरमुल्ला में सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक को गोली मार दी थी।