Fraud Gang Case : विदेश भेजने के नाम पर 30लाख रूपए की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
178
ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया
ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया

Aaj Samaj (आज समाज),Fraud Gang Case,करनाल, 2 दिसंबर , इशिका ठाकुर :करनाल पुलिस की थाना सदर की टीम ने ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है जो अच्छे पैसे और जॉब की चाह में विदेश जाने की इच्छा रखने वाले मासूम लोगों को ठगते है। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि अजय वासी घोगड़ीपुर फाटक करनाल और निशांत वासी कृष्णा कॉलोनी रोहतक द्वारा शिकायत दी गई कि आरोपी संजय और उसके बेटा आशीष वासी अंबाला ने प्रार्थीगणो को परिवार सहित अमेरिका भेजने के नाम पर करीब तीस लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।

अजय ने परिवार सहित अमेरिका का टूरिस्ट वीजा लगवाने के लिए आरोपी से चालीस लाख में बात तय कर ली और आधे पैसे काम होने से पहले तय हो गया। इसी प्रकार शिकायतकर्ता अजय और निशांत ने आरोपी के खाते में और नगद कुल मिलाकर तीस लाख रुपए आरोपी को दे दिए और आरोपी ने शिकायतकर्ता के सभी कागजात ले लिए और तस्सली दी की अगर किसी कारणवश आपका काम नहीं होता है तो आपकी पेमेंट ब्याज सहित वापिस की जाएगी। परंतु दिए गए समय के बीत जाने के बाद आरोपियों ने फोन उठाने बंद कर दिए। आरोपियों के बारे में तहकीकात करने पर पता चला कि वे फ्रॉड किस्म के व्यक्ति है। जोकि लोगो से धोखाधड़ी से पैसे ऐंठने का काम करते है। आरोपी के खिलाफ 08 अक्टूबर को
थाना सदर करनाल में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार किया है और उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें  : Tantra Vidya : तंत्र विद्या ने ली चौगामा गांव के संदीप की जान, पूरा गांव पहुंचा जिला सचिवालय करनाल, दीवाली पर यमुना से मिला था शव

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook