Mahendergarh News : आने वाले चुनावी साल के लिए कार्यकर्ता फील्ड में जाकर बहाएं पसीना – जिला अध्यक्ष

0
270
अटेली में जजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करते जजपा जिलाध्यक्ष।
अटेली में जजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करते जजपा जिलाध्यक्ष।
  • पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन में दिया जाएगा मौका – हल्का अध्यक्ष

Aaj Samaj (आज समाज),Mahendergarh News,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जनता पार्टी की अटेली हलका के कार्यकर्ताओं की अटेली के आशीर्वाद गार्डन में मीटिंग आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता हलका प्रधान ने की। इस मौके पर जिला प्रधान मुख्य वक्ता थे। यह जानकारी देते हुए जेजेपी के जिला प्रवक्ता ने बताया कि यह मीटिंग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला के 4 सितंबर को नारनौल दौरे के मद्देनजर आयोजित की गई।

इस मौके पर जिला प्रधान ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं तथा आने वाला एक साल चुनावी समय है और इस एक साल में सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर एकजुटता से फील्ड में जाकर पसीना बहाना है। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें और पुराने निष्क्रिय हो चुके कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय करें। पुराने साथी कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़कर उनको पूरा मान-सम्मान दें। उन्होंने कहा कि अब 4 सितंबर को डा. अजय सिंह चौटाला नारनौल आ रहे हैं तथा इसके बाद 17 सितंबर को दादरी में पार्टी की लोकसभा स्तरीय रैली होनी है, जिसके लिए सभी कार्यकर्ता तैयार रहें।

हलका प्रधान बनने के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेते हुए हलका अध्यक्ष ने कहा कि जननायक जनता पार्टी अटेली हल्के के 202 बूथों पर एक बूथ योद्धा, एक बूथ प्रहरी व एक बूथ सखी बनाएगी, जिसके लिए पार्टी सक्रिय कार्यकर्ताओं तक पहुंचेगी। पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन में मौका प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने चुनाव में जो वादे किए थे, वह काफी हद तक पूरे हो चुके हैं और शेष आने वाले समय में पूरे कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार में हरियाणा में विकास की गंगा बह रही है। हर क्षेत्र में जेजेपी पार्टी ने कार्य करवाया है। हमारी पार्टी ने हरियाणा के प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने काम हो या बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाने का काम हो, सभी को पूरा करके दिखाया है।

यह पार्टी महिलाओं को भी आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। राशन डिपो में भी महिलाओं की 33 प्रतिशत की भागीदारी कर दी गई है। उन्होंने सड़कों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी बेहतरीन चकाचक सड़कें पहले कभी नहीं बनी। यह सब उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की देन हैं। उन्होंने स्वार्थी नेताओं से सतर्क रहने का आह्वान भी किया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी के नेतृत्व में इंद्रजीत सलीमपुर तथा रामकिशन बौहरा धनौंदा ने जेजेपी ज्वाइन की। इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Awareness Against Drugs : स्कूल के विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की दी जानकारी, नशे से दूर रहने की दी हिदायत

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook