Aaj Samaj (आज समाज), A Meeting Of Mid-Day Meal Workers , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा पार्क में मंगलवार को मिड डे मील कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान सुनीता जांगड़ा ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि मांगों के समर्थन में 16 जून को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मांगे न माने जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान एसोसिएशन की जिला सचिव संतोष यादव ने बैठक का संचालन किया। बैठक में आम सहमति से फैसला लिया गया कि वे अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर 16 जून से अनिश्चित कालीन धरना शुरू करेंगे। जिला प्रधान सुनीता जांगड़ा ने बताया कि मिड डे मील कुक कम हैल्पर की प्रमुख मांगों में मिड डे मील कुक कम हेल्पर को नियमित करना, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए लागू करना, बच्चों की संख्या घटने पर हेल्पर को हटाकर समायोजित करना शामिल है।
इसके अलावा ग्रीष्म छुट्टी व अन्य लंबी छुट्टियों का वेतन न काटना, 15 बच्चों पर एक कुक कम हैल्पर की नियुक्ति करना, इस वर्ष की ड्रेस की राशि जारी करना, कार्य के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को एक्स ग्रेसिया का लाभ प्रदान, रिटायरमेंट पर एक मुश्त 5 लाख सहायता राशि देना, ड्रेस की राशि 600 रुपए वार्षिक से बढ़ाकर 2000 वार्षिक करना और वेतन हर माह की 1 तारीख को जारी करना शामिल है।
धरने को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के जिला उप प्रधान मुकेश यादव, एआईयूटीयूसी नेता सतीश जांगड़ा, हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के महासचिव मास्टर सूबे सिंह, मिड डे मील यूनियन की कार्यकर्ता सुमित्रा देवी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शारदा देवी, शकुंतला देवी, शरिया, मंजू, कृष्णा, निशा, संतोष, मेनका, सरला, मूर्ति आदि उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें : Illegal Weapons : अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…