A Meeting Of Mid-Day Meal Workers अपनी मांगों को लेकर मिड डे मील कार्यकर्ताओं ने की बैठक

0
274
बैठक के दौरान अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करते मिड डे मील कार्यकर्ता ।
बैठक के दौरान अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करते मिड डे मील कार्यकर्ता ।
  • मांगे नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी

Aaj Samaj (आज समाज), A Meeting Of Mid-Day Meal Workers , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

महेंद्रगढ़ के चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा पार्क में मंगलवार को मिड डे मील कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान सुनीता जांगड़ा ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि मांगों के समर्थन में 16 जून को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मांगे न माने जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

16 जून से जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू करने का लिया निर्णय

इस दौरान एसोसिएशन की जिला सचिव संतोष यादव ने बैठक का संचालन किया। बैठक में आम सहमति से फैसला लिया गया कि वे अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर 16 जून से अनिश्चित कालीन धरना शुरू करेंगे। जिला प्रधान सुनीता जांगड़ा ने बताया कि मिड डे मील कुक कम हैल्पर की प्रमुख मांगों में मिड डे मील कुक कम हेल्पर को नियमित करना, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए लागू करना, बच्चों की संख्या घटने पर हेल्पर को हटाकर समायोजित करना शामिल है।

इसके अलावा ग्रीष्म छुट्टी व अन्य लंबी छुट्टियों का वेतन न काटना, 15 बच्चों पर एक कुक कम हैल्पर की नियुक्ति करना, इस वर्ष की ड्रेस की राशि जारी करना, कार्य के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को एक्स ग्रेसिया का लाभ प्रदान, रिटायरमेंट पर एक मुश्त 5 लाख सहायता राशि देना, ड्रेस की राशि 600 रुपए वार्षिक से बढ़ाकर 2000 वार्षिक करना और वेतन हर माह की 1 तारीख को जारी करना शामिल है।

धरने को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के जिला उप प्रधान मुकेश यादव, एआईयूटीयूसी नेता सतीश जांगड़ा, हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के महासचिव मास्टर सूबे सिंह, मिड डे मील यूनियन की कार्यकर्ता सुमित्रा देवी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शारदा देवी, शकुंतला देवी, शरिया, मंजू, कृष्णा, निशा, संतोष, मेनका, सरला, मूर्ति आदि उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें : Illegal Weapons : अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Parivar Utthan Yojana: अंत्योदय मेले के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग सतपाल को मुहैया करवाई गई व्हील चेयर

Connect With Us: Twitter Facebook