Liberty Shoes Company के सेंटर वेयर हाऊस में लगी भयंकर आग

0
428
Liberty Shoes Company

Aaj Samaj (आज समाज),Liberty Shoes Company, पानीपत : चौटाला रोड पर बने लिबर्टी शूज कंपनी के सेंटर वेयर हाऊस में भयंकर आग लग गई, तुरंत वेयर हाउस का फायर फाइटिंग सिस्टम की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई।  जानकारी मुताबिक पानीपत की चौटाला रोड पर गांव रिसालू के रकबे में बने जूता बनाने वाली विश्व प्रसिद्ध कंपनी लिबर्टी के सेंटर वेयर हाउस है, जहां बुधवार को आग लग गई।

 

तेज हवा होने के चलते आग भीषण रूप धारण करती चली गई

वहीं तेज हवा होने के चलते आग भीषण रूप धारण करती चली गई। इस बारे में पानीपत दमकल केंद्र व पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर पानीपत दमकल के हुडा सेक्टर- 25, लाल बत्ती चौक के केंद्रों से एक के बाद एक सात टेंडर घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। वहीं वेयर हाउस खुले स्थान पर व तेज हवा के कारण आग बेकाबू होती चली गई। तेज हवा चलने के कारण आग और अधिक बेकाबू न हो इसके मद्देनजर वेयर हाउस के 300 मीटर क्षेत्र को योजनाबद्ध तरीके से कवर करते हुए आग को काबू करने का काम शुरू किया गया। शाम तक आग को काबू कर लिया गया था, लेकिन बार-बार आग धधक रही थी और मौके पर दमकल के टेंडर तैनात थे, जो आग धधकते ही उसे काबू करने में जुट जाते थे। हालांकि देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन कंपनी का नुकसान कितना हुआ व आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

Connect With Us: Twitter Facebook