चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में दिया वारदात का अंजाम, लोग देखते रहे लेकिन कोई बचाने नहीं आया
Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल में सेक्टर-25 में एक खतरनाक वारदात उस समय सामने आई जब भीड़ भरी मार्केट में एक युवक ने महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस वारदात में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे उपचार के लिए पीजीआई में दाखिल कराया गया है। इतना ही नहीं जब आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया उस समय वहां पर काफी सारे लोग मौजूद थे। लेकिन न तो किसी ने महिला को बचाने की कोशिश की और न ही भाग रहे आरोपी को पकड़ने की। यह सारी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला और आरोपी युवक दोनों ही शादीशुदा हैं और दोनों के बीच पिछले कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला के पति की कुछ माह पहले ही मौत हुई है। हालांकि महिला अपने पति की मौत से पहले ही उसे छोड़कर आरोपी के साथ सेक्टर-25 में ही रह रही थी। महिला के दो बच्चे भी हैं। आरोपी की पहचान गोलू के रूप में हुई है।
महिला के बयान लेना अभी मुमकिन नहीं
पुलिस अधिकारी सुरिंदर कुमार ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि महिला बुरी तरह से घायल है। इसलिए वह अभी बयान देने की हालत में नहीं है। जैसे ही उसकी हालत में सुधार आएगा। पुलिस महिला के बयान दर्ज करेगी। महिला के बयान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर युवक ने उसपर जानलेवा हमला क्यों किया। वहीं उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करके उससे मामले के बारे में पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह केवल महिला या आरोपी युवक ही बता सकता है कि आखिर मामला क्या था।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल की भूख हड़ताल 22वें दिन में प्रवेश
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : आज पटरी पर ट्रेन की जगह उतरेंगे किसान