गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया दाखिल, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : नए संसद भवन के सामने सुरक्षा बलों में बुधवार को उस समय भगदड़ का माहोल बन गया जब अचानक एक व्यक्ति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली। अति सुरक्षित क्षेत्र में इस तरह की घटना देखकर हर कोई सकते में आ गया। इसी दौरान वहां पर मौजूद पुलिस वालों ने तुरंत ही आग को बुझाने का प्रयास किया।
जब तक वे आग पर काबू पाते व्यक्ति 60 प्रतिशत तक झुलस चुका था। उसे तुरंत एंबुलैंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि व्यक्ति ने इस तरह संसद भवन के सामने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया। लेकिन इस घटना से संसद भवन की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से प्रश्नचिन्ह लगा दिया है कि आखिर कैसे एक आम व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ लेकर संसद भवन के इतने नजदीक पहुंच गया।
यूपी निवासी के रूप में हुई घायल की पहचान
जिस व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया है उसका नाम जितेंद्र है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, घायल को राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। वह 60 प्रतिशत तक झुलसा हुआ बताया जा रहा है।
रेल भवन व नई संसद के सामने गोल चक्कर के अंदर इस व्यक्ति ने खुद को आग लगाई। इसके बाद गोल चक्कर की रेलिंग कूदकर नए संसद भवन स्थित रेल भवन के बीच सड़क पर पहुंचा। उधर, पुलिस वालों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग बुझाई और उसे राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। उसका जला हुआ बैग और कुछ कागज पुलिस ने बरामद किए हैं। जिससे उसकी पहचान हो सकी।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Today : दिल्ली में आज शाम से शुरू हो सकती है बारिश
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : दिल्ली में प्रदूषण की मार बरकरार