उड़ान भरते समय एक विंग में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

America Plane Crash (आज समाज), ह्यूस्टन : अमेरिका के ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा उस समय होते-होते बच गया जब यूनाइटेड एयरलाइन के विमान के एक विंग में उड़ान भरते ही आग लग गई। हालांकि रनवे पर ही विमान में आग लगने का आभास होते ही उड़ान को रनवे पर रोक दिया गया और सभी यात्रियों को तुरंत विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया। यह हादसा रविवार को हुआ।

ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क के लिए भरनी थी उड़ान

ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यूनाइटेड एयरलाइन के विमान में आग लग गई। यह विमान ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए रनवे पर उड़ान भरने जा रहा था तभी इसके एक विंग में आग लग गई। विमान में आग नजर आते ही तुरंत प्लेन को रनवे पर रोकी गई। यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। ह्यूस्टन फायर विभाग का कहना है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 104 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।

घटना के कई वीडियो हुए जारी

कई यात्रियों ने इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है। जोकि तेजी से वायरल हो रहा है। प्लेन का एक विंग आग की चपेट में आ चुका है वैसे ही यात्रियों की टेंशन काफी बढ़ गई। ज्ञात रहे कि इससे पहले अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक शॉपिंग मॉल के आसपास दो लोगों को ले जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में छह लोगों के मारे जाने की खबर है।

फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर अखबार ने पुलिस का हवाला देते हुए कहा कि दुर्घटना शाम 6 बजे के करीब हुई। इस विमान हादसे में कई घर और कारों में आग लग गई है। विमान इन घरों पर आकर गिरा था। फिलाडेल्फिया आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि कथित दुर्घटना के क्षेत्र में एक “बड़ी घटना” हुई है, लेकिन कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : ट्रंप से मुलाकात के लिए अमेरिका पहुंचे इस्राइल के प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान को दो दिन शेष