सड़क हादसे में एक वकील की हुई मौत

0
209
A lawyer died in a road accident
A lawyer died in a road accident

इशिका ठाकुर,करनाल:
गांव नेवल के पास सड़क हादसे में एक वकील की दर्दनाक मौत हो गई। वकील बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से वापस लौट रहा था। रास्ते में एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार बसंत विहार निवासी, हालही में दिल्ली निवासी अनिल संधू सीनियर वकील थे। सोमवार को वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। रात को अनिल संधू बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव नेवल के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में अनिल संधू की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे की सूचना पाकर वकील साथी पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचे और शोक व्यक्त किया।

मृतक वकील अनिल संधू के दो बेटे है। एक बेटा लॉॅ कर रहा है तो दूसरा बेटा एमटेक की पढ़ाई कर रहा है। अनिल संधू की पत्नी एक अध्यापिका के रूप में कार्यरत है। अनिल संधू की माता बसंत विहार में रह रही है। जबकि अनिल संधू का परिवार दिल्ली में रह रहा है। वहीं पुलिस ने वकील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें :बैंकों की सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं नागरिक-उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें :  करनाल रोड स्थित गांव करतापुर और मूसेपुर के बीच ट्रक की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई

ये भी पढ़ें : मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं : डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook