परिजनों ने ठेकेदार व मकान मालिक पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
SOnipat News (आज समाज) सोनीपत: शहर की बत्रा कॉलोनी में पेंट करते समय एक मजदूर की कंरट लगने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता जयसिंह ने बताया है कि उनका बेटा अभिमन्यु उनके साथ रहकर मजदूरी और पेंट का काम करता था। सोनीपत के कबीरपुर में मसाला फैक्ट्री के पास रहने वाले ठेकेदार जसबीर उर्फ दोनू उनके घर आया और कहा कि अभिमन्यु को सफेदी के काम के लिए उसके पास भेज दें और इसकी पूरी जिम्मेदारी वह लेगा।

बत्रा कॉलोनी में हुआ हादसा

जसबीर ने बताया कि उसे बत्रा कॉलोनी में दीक्षित नामक व्यक्ति के घर पर पेंट का काम कराना है। जयसिंह ने अपने बेटे को काम पर भेज दिया। उसके बाद ठेकेदार का कॉल आया। जसबीर ने उन्हें बताया कि अभिमन्यु को बिजली का झटका लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव सिविल अस्पताल सोनीपत में रखा गया है।

पीड़ित पिता जयसिंह का कहना है कि उनके बेटे को गलत जगह और लापरवाही भरे माहौल में सफेदी का काम करने के लिए भेजा गया। अभिमन्यु को ऐसी जगह सफेदी करने के लिए कहा गया, जहां बिजली की चलती लाइनें पास में थीं। उन्होंने ठेकेदार और मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों की लापरवाही के कारण ही उनके बेटे की जान गई।

परिजनों की शिकायत पर मकान मालिक व ठेकेदार पर केस दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सब-इंस्पेक्टर परविंद अपनी टीम के साथ सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक के पिता जयसिंह पहले से मौजूद थे। उन्होंने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी, जिसमें ठेकेदार और मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया गया।

पुलिस जांच में यह साफ हुआ कि अभिमन्यु की मौत करंट लगने के कारण हुई, जिसके बाद मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि ठेकेदार तथा मकान मालिक की लापरवाही साबित होती है, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : America Deported Indians : निर्वासित भारतीयों का विमान अमेरिका से पहुंचा दिल्ली