29 दिसंबर को जींद में सरकार को दिखाएंगें अध्यापक संघ व अन्य संगठन अपना दम : गोयत

0
473
A huge rally will be held in Jind on December 29.
A huge rally will be held in Jind on December 29.

मनोज वर्मा,कैथल:

स्कूलों एवं जन शिक्षा को बचाने के लिए और जींद में शिक्षा बचाओ स्कूल बचाओ रैली के प्रचार प्रसार के लिए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ कैथल की प्रेस वार्ता आज यहां आयोजित हुई। प्रेस को संबोधित करते हुए राज्य प्रैस सचिव सतबीर गोयत एवं राज्य सचिव रामपाल शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा नीति 2020 को 2025 तक लागू करना चाहती है।

29 दिसंबर को जींद में होगी विशाल रैली

नई शिक्षा नीति शिक्षा के निजीकरण और ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती है। हरियाणा सरकार उसे 2025 तक लागू करना चाहती है। चिराग योजना, स्कूल मर्जर व कौशल रोजगार निगम से भर्तियां करना नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए उठाए गए कदम है। इससे जन शिक्षा बर्बाद होगी और बहुत बड़ी संख्या में गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित रहेंगे। जिससे समाज अशिक्षित होगा और देश का विकास बाधित होगा। उन्होंने कहा कि संघ मांग करता है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द कर जनपक्षीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त, संवैधानिक मूल्यों को पोषित करने वाली, सबके लिए सुलभ, समान, निशुल्क शिक्षा नीति लागू की जाए। पीएफआरडीए बिल को रद्द करके पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। अतिथि अध्यापकों, अस्थाई शिक्षकों और पार्ट टाइम कर्मचारियों को नियमित करते हुए शेष खाली पदों को स्थाई भर्ती के माध्यम से भरा जाए। हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए। चिराग योजना, स्कूल मर्जर, केप्ट पोस्ट पर रोक लगाते हुए आबादी के अनुपात में नए विद्यालय खोले जाएं। हटाए गए शारीरिक एवं कला शिक्षकों की शीघ्र सेवाएं बहाल की जाए। सेवा नियम 2012 में संशोधन किया जाए।

सरकार व प्रशासन द्वारा उत्पीडऩ की कार्रवाई वापस ली जाए। मिड डे मील व पार्ट टाइम कर्मियों को न्यूनतम वेतन ₹24000 दिया जाए। मर्जर के नाम पर बंद किए गए स्कूलों को खोला जाए और सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सभी संकाय दिए जाएं और सभी विषयों के अध्यापकों के पद सृजित किए जाएं। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ 21 दिसंबर से 5 जत्थे पूरे प्रदेश में सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलते हुए गांव गांव में प्रचार करते हुए 28 दिसंबर तक जींद में प्रवेश करेंगे और 29 दिसंबर को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर एक विशाल रैली का आयोजन जींद में करेगा। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ किसी भी कीमत पर जन शिक्षा को बर्बाद करने की सरकारी साजिश को नाकाम करेगा। 29 दिसंबर की जींद में होने वाली शिक्षा बचाओ स्कूल बचाओ रैली में हजारों की संख्या में शिक्षकों के साथ-साथ अन्य विभागों के कर्मचारी व आमजन पहुंचकर सरकार की पोल खोलने का काम करेगा।

इस अवसर पर अन्य साथी रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला प्रधान विजेंद्र मोर, जिला सचिव बूटा सिंह, जिला प्रैस सचिव शमशेर कालिया, सर्व कर्मचारी संघ के जिला वरिष्ठ उप प्रधान ओमपाल भाल, ओमप्रकाश कुंडू कृष्ण आर्य, सतपाल पांचाल, राम भगत, मजेंद्र सिंह व अन्य साथी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कैंप कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे- एसडीएम हर्षित कुमार

ये भी पढ़ें :छोटे बच्चों की सेहत का कैसे रखें ध्यान

ये भी पढ़ें : धुंध के कारण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत

ये भी पढ़ें :जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से बाछोद में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook