- हजारों की संख्या में लोगों ने सुना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल सम्बोधन
Aaj Samaj (आज समाज),A Huge Gift To Haryana In The Form Of The Country’s 22nd AIIMS,पानीपत : स्थानीय सेक्टर-18 में आयोजित विकसित भारत-विकसित हरियाणा कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण हरियाणा को देश के 22वें एम्स के रूप में बहुत बड़ी सौगात दी है जो कि प्रदेशवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि वर्षो से प्रदेशवासियों की यह बहुत भारी मांग प्रधानमंत्री ने पूरी की है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत बड़ा इजाफा होगा। यही नहीं रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने सनौली रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नए भारत के शिल्पकार के रूप में जाना जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाएं लोगों के जीवन स्तर में सुधार कर रही हैं। प्रमोद विज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत युवाओं में हुनर को पहचान कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उनमें कौशल को बढ़ावा देने का कार्य किया गया है। युवा अपना रोजगार स्थापित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेवाड़ी में लगभग 9700 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का सौगात दी है जिससे प्रदेश में विकास के नए द्वार खुलेंगे। ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा व पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन व समाज कल्याण विभाग की नई पेंशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने इस अवसर पर विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, एडीसी पंकज यादव, एसडीएम मनदीप कुमार, निगम की संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी इत्यादि उपस्थित रहे।