देश-विदेश से लाखों की संख्या में समाज के लोग कुल देवी लक्ष्मी की करेगे अराधना

रोहतक से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष पहुंचेंगे अग्रोहा धाम : लोकेश जैन

आज समाज डिजिटल, रोहतक :
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के ज़िला प्रधान लोकेश जैन की अध्यक्षता में हुड्डा कंपलेक्स स्थित जेड ग्लोबल स्कूल में हुई।

लाखों की संख्या में समाज के लोग कुल देवी लक्ष्मी की करेगे अराधना

बैठक में अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग नेतृत्व में लगने वाला विशाल वार्षिक मेले में जाने पर चर्चा हुई इस मौके पर अध्यक्ष लोकेश जैन संरक्षक सुशील गुप्ता ने कहा कि अग्रोहा धाम में सैकड़ों की संख्या से रोहतक से महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट के सदस्य शिरकत करेंगे व कुल देवी लक्ष्मी की आराधना करेंगे उन्होंने कहा की कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ सुभाष चंद्रा करेंगे। इस कार्यक्रम में देश के कौने-कौने से अनेकों कलाकार राजनेता, प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी भाग लेंगे। मेले में 9 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्यक्रम जारी रहेगा। जिसमें शक्ति सरोवर स्नान,भव्य कलश यात्रा, छप्पन भोग, सवामणी ,भंडारा, ध्वजारोहण ,सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मेलन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

ये सभी रहे उपस्थित

सम्मेलन में समाज के प्रतिनिधियों द्वारा संबोधित किया जाएगा। सम्मेलन में समाज व राष्ट्र के हित में काम करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में देशराज बंसल ,श्री कृष्ण गुप्ता, सुरेश तायल, राजेंद्र गोयल, अमित महमिया ,मुकेश सिंघल, परम भूषण आर्य ,नीरज बंसल, वरुण सिंघल ,अंकित बंसल एडवोकेट , सतीश गोयल झांसुवा ,विशाल गोयल ,रामचरण सिंगला, गणपत राय गोयल, अशोक गुप्ता,मंजू गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर नाच गाकर, मां दुर्गा की मूर्ति का किया गया विसर्जन

ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला

ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार