किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने की बैरिकेडिंग
Punjab Farmers Protest (आज समाज) पटियाला: आज फिर से किसान शंभू बार्डर से हरियाणा के रास्ते दिल्ली जाने के लिए रवाना हो चुके है। 101 किसानों का जत्था शंभू बार्डर से दिल्ली की तरफ रवाना हो गया है। वहीं किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। इससे पहले हरियाणा पुलिस 2 बार किसानों को बॉर्डर से खदेड़ चुकी है। शंभू बॉर्डर पर आज कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया भी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा तरना दल के निहंग भी वहां पहुंच गए हैं।
पंजाब की तरफ 10 सरकारी एंबुलेंस खड़ी कर दी गई हैं। उधर, दिल्ली कूच से पहले हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट प्रतिबंध 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। वहीं खनौरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) के नेता जगजीत डल्लेवाल लगातार 19वें दिन आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा डल्लेवाल की सेहत को लेकर पूरा देश चिंतित है। मगर, देश के प्रधानमंत्री नहीं। वहीं पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच करने के सवाल पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज कहा कि किसानों को कुछ दिन के लिए आंदोलन स्थगित करना चाहिए। मेरे ख्याल से किसानों को सुप्रीम कोर्ट की बात माननी चाहिए।
बार्डर पर रेस्क्यू टीम तैनात
किसानों के दिल्ली कूच से पहले नेताओं द्वारा बॉर्डर पर रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया। किसानों द्वारा बाकायदा इसका ऐलान छोटे लाउड स्पीकर से किया जा रहा है। साथ ही किसानों ने मौके पर अगर कोई किसान जख्मी होता है तो उनके लिए स्ट्रेचर मंगवाकर मौके पर रखवा दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट बंद