Punjab News : भगवान परशुराम की जन्मस्थली में बनेगा भव्य मंदिर : शेखावत 

0
132
भगवान परशुराम की जन्मस्थली में बनेगा भव्य मंदिर : शेखावत 
भगवान परशुराम की जन्मस्थली में बनेगा भव्य मंदिर : शेखावत 
दर्शनीय तथा पर्यटन के रूप में उभरेगा गांव राकासन 
Punjab News (आज समाज)एसबीएस नगर :  भारत की नरेंद्र मोदी सरकार के केन्द्रीय जल संसाधन तथा संस्कृति पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने घोषणा की गांव राकासन (एसबीएस नगर) पंजाब में केंद्र सरकार की प्रसाद स्कीम से भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनेगा l गौरतलब है कि नवांशहर के गांव जाड़ला के पास भगवान परशुराम की जन्मस्थली गांव राकासन है l गांव में प्रबंध समिती की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा के प्रयास से केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य मेहमान रहे l
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब में विकास की जरूरत है l इसके अलावा विरासत तथा संस्कृति को संभालने का प्रयास करे l केंद्र सरकार मदद करेगी l इस मौके पर बंगा, बलाचौर, नवांशहर, राहों, जाड़ला, रूपनगर, श्री आनंदपुर साहिब, मोहाली से ब्राह्मण समाज से लोग जुटे l