• गीता जयंती के उपलक्ष्य में 21 दिसंबर को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Krishna Kripa Jio Geeta Samiti Panipat,पानीपत :रविवार को श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता समिति पानीपत व सनातन धर्म संगठन पानीपत की हैदराबादी स्कूल सनौली रोड पानीपत के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। यह बैठक हरिद्वार से पधारे संत अरूण दास व संत ब्रह्मऋषि  के सानिंध्य में हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन प्रधान कृष्ण रेवड़ी ने की। इस बैठक में पानीपत की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व धार्मिक समाजिक संस्थाओं के 100 के करीब सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक में पानीपत में गीता जयंती महोत्सव मनाने के बारे में विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। गीता जयंती के उपलक्ष्य में 21 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा की अगुवाई परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में रहेगी। सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि योगदान देने को सहमत रहे।

शोभायात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से होकर देवी मंदिर तक जाएगी

यह शोभायात्रा हैदराबादी स्कूल सनौली रोड नजदीक माटा स्वीट से सुबह 10.30 बजे शुरू हो कर शहर के विभिन्न बाजारों से हो कर देवी मंदिर तक जाएगी व विश्राम लेगी। इस शोभायात्रा मे 20 स्कूलों के बच्चे गीता जी के श्लोक उच्चारण करते चलेंगे व विभिन्न संस्थाओं की ओर से झांकियां शामिल रहेगी। शोभा यात्रा के समापन पर भंडारे की सेवा सिंह सभा पानीपत द्वारा रहेगी। विभिन्न संस्थाओं द्वारा मार्ग में स्वागत व जलपान की भी व्यवस्था रहेगी। इस शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल होगें। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि 23 दिसंबर को प्रातः 11 बजे एक मिनट के लिये गीता जी तीन श्लोक का पाठ सभी धार्मिक समाजिक व शैक्षणिक संस्थानों द्वारा अपने 2 क्षेत्र में सभी सदस्यों के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ कर किया जायेगा। श्लोक की प्रति कृष्ण कृपा सेवा समिति पानीपत की ओर से सबको उपलब्ध करवाई जायेगी। बैठक के समापन पर संगठन प्रधान कृष्ण रेवड़ी व संयोजक चन्दर शेखर शर्मा ने उपस्थित सदस्यों का आभार धन्यवाद किया। इस अवसर पर दशहरा कमेटी बरसत रोड, आर डबल्यू ए अंसल, सैक्टर 13-17, दशहरा कमेटी अनपूरणा कमेटी सनौली रोड ,राम मंदिर वार्ड 7, संत भाई नरैण सिंह गुरूद्वारा कमेटी,  सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट टीम, अंशदान समिति, सबको रौशनी फाउंडेशन समिति व शहर की धार्मिक समाजिक व शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।