गुरदासपुर : भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष में 19 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

0
517
गगन बावा, गुरदासपुर :  
भगवान वाल्मीकि समाज दल और शिवसेना समाजवादी की विशेष मीटिंग गीता भवन मंदिर गुरदासपुर में सेवादार सन्नी गिल और प्रधान पुष्पा गिल की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में शहर के सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष में 19 अक्टूबर को नगर में विशाल और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
गिल ने बताया कि शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां शोभा यात्रा को चार चांद लगाएंगी। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी का हिंदू धर्म के इतिहास में बहुत बड़ा योगदान है और भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस को शहर के सभी धार्मिक और सामाजिक संगठन और शहर वासी मिलकर धूमधाम से मनाएंगे। इस मौके पर रजनीश महंत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मैडम पुष्पा गिल राष्ट्रीय उप प्रधान शिवसेना समाजवादी, हरविंदर सोनी उप प्रधान पंजाब शिवसेना बाल ठाकरे, प्रवीण कुमार धर्म जागरण, अजय कुमार सीनियर वाइस प्रधान ब्राह्मण सेवा दल, सचिन कुमार पंजाब प्रभारी शिवसेना समाजवादी, अश्विनी कुमार शिवसेना नेता, अमरनाथ कुंडल क्रांतिकारी सेना, सोनू सभरवाल जिला चेयरमैन भगवान वाल्मीकि समाज दल, दौलतराम गिल सिटी प्रधान भगवान वाल्मीकि समाज दल, रमन कुमार शिवसेना बाल ठाकरे, टीटू दत्ता शिवसेना बाल ठाकरे, रविंदर सिंह सिटी प्रधान ट्रांसपोर्ट सेल शिवसेना समाजवादी, विनोद कुमार, हैप्पी गिल भगवान वाल्मीकि समाज दल, प्रदीप कुमार पीची संगठन मंत्री शिव सेना पंजाब, बॉबी गिल, लविश, वरिंद्र शर्मा बाबू शिव सेना पंजाब, विजय शर्मा, शेर सिंह वाइस प्रधान पंजाब शिवसेना समाजवादी आदि मौजूद थे।