Ramlala Ki Pran Pratishtha की पूर्व संध्या पानीपत में भव्य शोभायात्रा निकाली गई

0
121
Ramlala Ki Pran Pratishtha
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शोभायात्रा में शामिल हुए
  • 1947 के बाद देश को दूसरी आजादी कल रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा स्थापना के रूप में मिलेगी : मुख्यमंत्री 

 

Aaj Samaj (आज समाज),Ramlala Ki Pran Pratishtha, पानीपत : राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पानीपत में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शहर के हर वर्ग, संगठन, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं और राजनेताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। भव्य शोभायात्रा को शाम करीब 5 बजे जीटी रोड पर स्काईलार्क से शुरू किया गया और रात करीब सवा 8 बजे शोभायात्रा डेरा बाबा जोध सचियार पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शोभायात्रा में शामिल हुए, यात्रा में पहुंचने पर जिनका प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

 

Ramlala Ki Pran Pratishtha

 

राम केवल एक शब्द या व्यक्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र है

शोभायात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि 1947 के बाद देश को दूसरी आजादी कल रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा स्थापना के रूप में मिलेगी। कहा कि जब बच्चा पैदा होता है, तब बच्चे के कान में दादी-नानी धीरे से राम बोलती हैं। ताकि बच्चा राम के पद चिन्हों पर चले। मां-बाप राम जैसा बेटा चाहते हैं। पत्नी राम जैसा पति चाहती है। छोटा भाई, राम जैसा बड़ा भाई चाहता है। कहा कि महात्मा गांधी जब शरीर त्याग रहे थे, तब भी आखिरी शब्द हे राम निकला था। कहा कि राम केवल एक शब्द या व्यक्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र है। सीएम बोले की वैसे तो बात दूसरी दिशा में जाएगी, लेकिन मैं बोलने से नहीं हटूंगा। 10 वर्षों से देश-प्रदेश में राम के मार्ग पर चलने वाला शासन है, इसे कोई नहीं हटा सकता। जिन्होंने राम मंदिर में अड़चने डाली थीं, उनको परिणाम निश्चित रूप से भुगतना होगा।

 

Ramlala Ki Pran Pratishtha

 

दो चौकों के बदले नाम

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर ने मंच से पानीपत में 2 जगहों के नाम बदलने की घोषणा की। उन्होंने रेलवे रोड चौक का नाम महर्षि वाल्मीकि चौक और गोहाना चौक का नाम प्रभु श्री राम चौक रखा।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खानपान के 56 स्टॉल लगाए

यह भव्य शोभायात्रा को जीटी रोड पर स्काईलार्क से शुरू किया गया। शोभायात्रा के रास्ते में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खानपान के 56 स्टॉल लगाए गए। वहीं, जानकारी मुताबिक समाचार लिखे जाने तक गायक कैलाश खेर भी पानीपत में पहुंच चुके हैं। वह कुछ ही देर में डेरा बाबा जोध सचियार स्थित शोभायात्रा के मंच पर शिरकत करेंगे। पानीपत में संजय भाटिया की प्रधानता में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शोभा यात्रा स्काईलार्क जीटी रोड से डेरा बाबा जोध सचियार गुरुद्वारा जीटी रोड तक निकली। इस कार्यक्रम में स्काइलार्क से गुरुद्वारे तक पानीपत के विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा 56 जगह पर प्रसाद की स्टॉल लगाई गई। यात्रा का फूल-मालाओं से जगह-जगह स्वागत किया गया।

 

 

Ramlala Ki Pran Pratishtha

 

मुख्यमंत्री ने भव्य राम मंदिर की पूजा अर्चना की

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रात 8.20 बजे पहुंचकर पानीपत में मॉडल रूप में बनाए गए भव्य राम मंदिर की पूजा अर्चना की। इसके बाद स्टेज पर पहुंच सभी का स्वागत किया। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, कृष्ण लाल पवार राज्यसभा सांसद, दुष्यंत भट्ट जिला प्रधान पानीपत, डॉक्टर अर्चना गुप्ता प्रदेश महामंत्री, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, सिंगर कैलाश खैर, अवनीत कौर, हरेंद्र कल्याण विधायक घरौंडा, विजय जैन, रमेश माटा, कृष्ण रेवड़ी, ज्योति शर्मा, विनोद भ्याना विधायक, राजेश आरएसएस प्रांत प्रचारक, सुरेंद्र पाल आरएसएस, विकास गोयल सामाजिक संस्था, एसपी, डीसी, एडीसी, एएसपी, एसडीएम, निगम कमिश्नर आदि भी शोभायात्रा में पहुंचे हैं।

 

Connect With Us: Twitter Facebook