Haryana News: हरियाणा के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर, इस शहर से तिरूपति बालाजी के लिए संचालित होगी स्पेशल ट्रेन

0
5
हरियाणा के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर, इस शहर से तिरूपति बालाजी के लिए संचालित होगी स्पेशल ट्रेन
हरियाणा के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर, इस शहर से तिरूपति बालाजी के लिए संचालित होगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railways, हिसार: हरियाणा से तिरूपति बालाजी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे ने हिसार- तिरुपति- हिसार स्पेशल (13 ट्रिप) ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है. इस ट्रेन में 2 सेकंड AC, 6 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.

ये रहेगा शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 04717, हिसार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन छह जुलाई से 28 सितंबर तक हिसार से प्रत्येक शनिवार को 14:10 बजे रवाना होकर सोमवार को 09:15 बजे तिरुपति पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04718, तिरुपति-हिसार स्पेशल ट्रेन आठ जुलाई से 30 सितंबर तक तिरुपति से प्रत्येक सोमवार को 23:45 बजे रवाना होकर बुधवार को 22:25 बजे हिसार पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव करेगी ट्रेन

यह ट्रेन बीच रास्ते सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम्, विजयवाड़ा, नेल्लौर, गूडूर, रेनिगुंटा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

इन ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार

ट्रेन नंबर 04711/ 04712, बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 3 जुलाई से 31 जुलाई तक (05 ट्रिप) तक एवं बांद्रा टर्मिनस से 4 जुलाई से एक अगस्त तक (05 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है.
ट्रेन नंबर 04715/ 04716, बीकानेर- साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से छह जुलाई से 27 जुलाई तक (04 ट्रिप) एवं साईनगर शिर्डी से 7 जुलाई से 28 जुलाई तक (04 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
ट्रेन नंबर 04705/ 04706, श्रीगंगानगर- जयपुर- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में एक जुलाई से 31 दिसंबर तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.

SHARE