Delhi-Faridabad News: दिल्ली से फरीदाबाद के बीच सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर , इस टोल प्लाजा पर नहीं बढ़ेगी टोल दरें

0
243
दिल्ली से फरीदाबाद के बीच सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर , इस टोल प्लाजा पर नहीं बढ़ेगी टोल दरें
दिल्ली से फरीदाबाद के बीच सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर , इस टोल प्लाजा पर नहीं बढ़ेगी टोल दरें

Toll Tax Plaza, फरीदाबाद: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से फरीदाबाद के बीच सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि दिल्ली- हरियाणा सीमा पर स्थित बदरपुर टोल प्लाजा पर हर साल सितंबर महीने में टोल टैक्स में बढ़ोतरी होती है, लेकिन इस बार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक अगले साल तक यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए मौजूदा टोल दरें ही लागू रहेगी.

NHAI ने जारी किया पत्र

गौरतलब है कि दिल्ली- आगरा हाइवे से दिल्ली- फरीदाबाद के बीच आवागमन करने वाले औसतन करीब 70 हजार वाहन चालक बदरपुर फ्लाईओवर का इस्तेमाल करते हैं. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 31 अगस्त की रात 12 बजे से बदरपुर टोल प्लाजा पर टोल दरों में बढ़ोतरी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही 27 अगस्त को टोल टैक्स में बढ़ोतरी न करने के बारे में NHAI प्रबंधन ने टोल प्लाजा प्रबंधक को पत्र जारी कर दिया था.

नही बढ़ेगी टोल टैक्स दरें

बदरपुर फ्लाईओवर टोल प्लाजा के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि इस बार बदरपुर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स दरों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. इस बारे में NHAI प्रबंधक का पत्र मिला है. अगस्त 2025 तक मौजूदा टोल टैक्स दरों के अनुसार ही भुगतान होगा.