पैर फिसलकर तालाब में गिरी युवती
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के गांव में आज अलसुबह एक युवती की तालाब में डूबने से मौत हो गई। युवती घर से सैर के लिए निकली थी। जब वह तालाब के पास से गुजर रही थी तो उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने के कारण युवती तालाब में गिर गई और उसकी मौत हो गई। जब सुबह ग्रामीण पशुओं को पानी लेकर तालाब पर पहुंचे थे उन्हें युवती का शव पानी के ऊपर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकालकर परिजनों व पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की पहचान गांव चंदाना निवासी 23 वर्षीय भतेरी के रूप में हुई। घटना गुरुवार सुबह करीब पांच बजे की है। तितरम थाना एसएचओ कृष्ण कुमार ने कहा कि इस संबंध में उन्हें सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।
20 फुट गहरा है तालाब
ग्रामीणों ने बताया कि युवती रोजाना सुबह सैर के लिए तालाब की ओर जाती थी। आज अभी सुबह वैसे ही टहलने के लिए गई थी और यह घटना हो गई। जब लड़की का शव बाहर निकाला गया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। ग्रामीणों ने बताया कि इस तालाब की कुछ समय पहले गहराई बढ़ाई गई है। यह 20 फुट के करीब गहरा है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज जारी करेंगे पीएम आवास योजना की पहली किस्त
ये भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने हटाए किसान, आज खुलेगा शंभू बॉर्डर