Panchkula News: पंचकूला में बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोलियां हिसार की युवती व दिल्ली के दो युवकों की मौत

0
217
Panchkula News: पंचकूला में बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोलियां हिसार की युवती व दिल्ली के दो युवकों की मौत
Panchkula News: पंचकूला में बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोलियां हिसार की युवती व दिल्ली के दो युवकों की मौत

सोमवार तड़के 3 बजे की घटना
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: पिंजौर में मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर एक होटल में चल रही बर्थडे पार्टी के दौरान तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार सुबह तड़के तीन बजे की है। मरने वालों में एक हिसार कैंट की युवती व दिल्ली निवासी दो युवक शामिल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचकूला के अस्पताल में रखवाया गया है।

मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे। मरने वालों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। मरने वाले दोनों युवक मामा-भांजा हैं। उनमें से एक पर पहले से केस चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस इस घटना को गैंगवार से जोड़कर देख रही है। वहीं वारदात के बाद होटल मैनेजर और स्टाफ वहां से फरार हो गया।

इटियोस कार में सवार होकर आए हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

जानकारी के अनुसार पंजाब में मोहाली जिले के जीरकपुर के रहने वाले रोहित भारद्वाज ने अपने बर्थडे पर पंचकूला के पिंजौर स्थित होटल सल्तनत में पार्टी रखी थी। जिसमें उसने अपने 8-10 दोस्तों को भी बुलाया था। होटल के भीतर बर्थडे पार्टी चल रही थी। इसी दौरान रोहित के दिल्ली से आए दोस्त विक्की व उसका भांजा विनीत और विक्की की दोस्त निया पार्किंग में स्कॉर्पियो कार में बैठे थे। इसी दौरान इटियोस कार में वहां हमलावर पहुंच गए। उन्होंने वहां पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। करीब 15 से 16 राउंड फायरिंग की गई। जिसमें विक्की, विनीत और निया की मौत हो गई। विक्की को 7 से 8 गोलियां लगीं।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

होटल के बाहर पार्किंग में 3 लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी मनप्रीत सूदन, डीएसपी कालका और चौकी इंचार्ज अमरावती तुरंत मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक होटल का स्टाफ और मैनेजर मनील मोंगिया वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। होटल के मैनेजर और अन्य स्टाफ के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ के नारनौल में फाइनेंसर से दंपती ने बच्चों सहित निगला जहर, मां-बेटे की मौत