श्री राम दशहरा कमेटी बरसत रोड की एक सामान्य बैठक आयोजित

0
164
A general meeting of Shri Ram Dussehra Committee Barsat Road was held
A general meeting of Shri Ram Dussehra Committee Barsat Road was held
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : श्री राम दशहरा कमेटी बरसत रोड, पानीपत की एक सामान्य बैठक पानीपत के नूरवाला स्थित हर्ष गार्डन, में प्रधान भीम सचदेवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम कमेटी के सदस्यों के दिवंगत परिजनों की आत्मा के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजली दी गई और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ बैठक की शुरुआत की गई। महासचिव सुभाष गुलाटी ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व सेक्टर 13-17 के हुडा ग्राउंड में 24 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। पुतले बनाने का कार्य आगरा के कारीगरों द्वारा सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर 13-17 पानीपत में चल रहा है।

मुख्य अतिथियों को निमंत्रण देने बारे भिन्न-भिन्न कमेटियों का गठन किया गया

बैठक में टेंट लगाने, पीने के पानी की व्यवस्था, लाईट व साउंड तथा मुख्य अतिथियों को निमंत्रण देने बारे भिन्न-भिन्न कमेटियों का गठन किया गया। संरक्षक बलजीत सिंह टूर्ण ने बताया कि रावण दहन का समय सांय 5.41 बजे रहेगा। उपप्रधान सुभाष बठला ने बताया कि महावीर स्वरूप अपना पंजीकरण बजाज पेंट बरसत रोड चुंगी, आनन्द फर्नीचर नूरवाला व हर्ष गार्डन बरसत रोड, पानीपत में करवा सकते हैं। महावीर स्वरूपों के साथ 10 भक्तजन, झांकी के साथ 15 भक्तजन दशहरा स्थल के सुरक्षा घेरे में प्रवेश कर सकते हैं। 18 वर्ष आयु से कम के सेवक स्वरूप धारण न करें। प्रवक्ता भूषण मदान ने बताया कि गत वर्शाें की भांति भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि प्रशासन के साथ-साथ संस्था के स्वयं सेवी भी सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे। प्रबन्धक प्रीतम बतरा ने आश्वासन दिया कि हनुमान मन्दिर बारात घर की ओर से तन मन धन से सहयोग किया जाएगा। मीडिया प्रभारी सुनील थम्मन ने बताया कि दशहरा पर्व को भव्य रूप से मनाने के लिए दशहरा ग्राउंड का आकार पहले से बड़ा किया जाएगा। सुरक्षा घेरा भी बड़ा बनाया जाएगा।

ये रहे मौजूद 

इस बैठक में मुख्य रूप से प्रधान भीम सचदेवा, महासचिव सुभाष गुलाटी, संरक्षक मनोहर लाल शर्मा, सुनील चोपड़ा, बलजीत टूर्ण, वरिष्ठ उपप्रधान जुगल अहूजा, उपप्रधान सुभाष बठला, दिनेष खुराना, कोशाध्यक्ष राधेश्याम नासा मीडिया प्रभारी सुनील थम्मन हरीश अरोड़ा, प्रवक्ता भूषण मदान, सह सचिव गुलशन शर्मा, यश माटा, प्रचार मन्त्री सोम नाथ मदान, चन्द्र आर्य, अमर मिगलानी, प्रबन्धक जयभगवान ग्रोवर, प्रीतम बतरा, लाजपत मल्होत्रा, सह प्रबन्धक अशोक कालड़ा, सतीष सुखीजा, सदस्य बिन्नी अरोड़ा, मदन लाल मजोका, यशपाल, मुनीश मखीजा, महेन्द्र खतरी, हरीश खतरी, भीमसैन, खुशी राम वधवा, बी.डी वधवा, भारत गुलाटी, कमल बजाज, हीरा मल्होत्रा, यशपाल कक्कड़, चमन गुूलाटी, मनोज ढींगड़ा, ओम प्रकाश ममता, राम मेहर कौशिक, प्रदीप शर्मा, सुरेश कठपालिया, रजनीश गुप्ता, के.एल.वधवा, अतुल कंसल, लोकेश झाब, जगदीश चन्द्र, अशोक कपूर, विक्की खनीजो, मदन मदान, भीम सेन आर्य, विनोद कुकरेजा, आदि उपस्थित थे।