ELSS Scheme,नई दिल्ली: आजकल इस महंगाई के दौर में लोगों के लिए समय रहते यानी कि बिजनेस या फिर नौकरी करते-करते अपने दिए निवेश करना जरूरी हो गया है। क्योंकि आगे चलकर आपको यही निवेश बड़े फंड के तौर पर बच्चों की पढ़ाई, शादी यहां तक की घर मकान बनवाने में काम आएगा। हालांकि देखा जाता है कि लोग साल भर कड़ी मशक्कत के बाद ऐसी ऐसी स्कीम में निवेश करते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि, टैक्स सेविंग का लाभ तो मिले ही बल्कि शेयर बाजार में सीधे नहीं इनडायरेक्ट तरीके से निवेश हो सके खास रिटर्न मिल सके और टैक्स सेविंग को लेकर ऐसे विकल्प तलाश रहे हैं। तो आप के लिए इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ELSS) जबरदस्त है। जिससे यहां पर निवेश से बंपर कमाई होती है।
यहां पर स्मार्ट निवेशक के लिएर टैक्स सेविंग स्कीम के बारे में बता रहे हैं। बेहतर रिटर्न और सुरक्षित निवेश के लिए इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम एक बेहतर विकल्प है। आप यहां पर इक्विटी लिंक सेविंग स्कीम में इन्वेस्ट करके समय एक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में एक खास ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। यहां पर आपके लिए सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपके पास टैक्स सेविंग का लाभ मिलता है। हाल के सालों में इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ELSS) में मोटी रिटर्न दिया है।
आप को बता दें कि म्यूचुअल फंड में निवेश के जरिए लंबी अवधि में न केवल शानदार रिटर्न बना सकते हैं, बल्कि टैक्स भी सेव सकते हैं, जिससे यहां पर म्यूचुअल फंड की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ELSS) में निवेश पर सेक्शन 80सी के अंतर्गत 1.5 लाख तक टैक्स डिडक्शन का फायदा उठा सकते हैं, यहां पर इस तरह के एसआईपी का लॉक-इन पीरियड भी 3 साल होता है।
इन स्कीम्स के रिटर्न की बात करें, तो कुछ फंड्स की बीते 3 साल में SIP रिटर्न औसतन 36-40 फीसदी सालाना रहा है. यहां पर आप को बता दें कि जिसमें से केवल SBI Long Term Equity Fund के बारे में बता रहे है।
आप को बता दें कि SBI Long Term Equity Fund ने बीते 3 साल में औसतन 39.37 फीसदी सालाना SIP रिटर्न दिया है, जिससे अगर आप ने 10,000 का मंथली निवेश 3 साल में 6,24,981 रुपये बन जाता ।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…