A French man has more fighter aircraft than Bangladesh and Sri Lanka: फ्रांस के एक शख्स के पास बांग्लादेश और श्रीलंका से भी ज्यादा लड़ाकू विमान

0
248

फ्रांस के बिओने टाउन में रहने वाले 87 वर्षीय मिशेल पोंट के पास बांग्लादेश और श्रीलंका से भी ज्यादा लड़ाकू विमान मौजूद हैं। इस शख्स के पास दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट फ्लीट है जिसमें 110 लड़ाकू विमान शामिल हैं। ग्लोबल फायर इंडेक्स 2019 के अनुसार बांग्लादेश के पास कुल 90 लड़ाकू विमान हैं जबकि श्रीलंका के पास कुल 76 एयरक्राफ्ट हैं जिसमें हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं।